Asian Games 2026 Cricket Match News In Hindi: 2026 में जापान में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट का खेल बरकरार रखा जाएगा। इस बात का ऐलान ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (oca) ने किया है। दरसल ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की 41 वीं वार्षिक मीटिंग थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित थी, जहाँ 2026 में जापान में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट का खेल खेला जाएगा।
Asian Games 2026
एशियन गेम्स में क्रिकेट का इतिहास | History of Cricket in Asian Games
अब तक कुल 19 एशियन गेम्स हो चुके हैं, जबकि 20वां गेम जापान में प्रस्तावित है। एशियन गेम्स के इतिहास में क्रिकेट को अब तक तीन बार ही शामिल किया गया है, जबकि चौथा अभी प्रस्तावित है। पहली बार 2010 में चीन के ग्वांगझू में हुए गेम्स के दौरान खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर स्वर्णपदक जीता था। 2014 में साउथ कोरिया के इंचियोन में आयोजित एशियन गेम्स में फिर से पाकिस्तान ही विजेता रहा।
2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स के दौरान क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन 2023 में चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियन गेम में क्रिकेट की फिर से वापसी हुई और पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में यह गेम भारत ने ही जीता। पुरुष टीम ने जहाँ फाइनल में अफगानिस्तान को हराया, वहीं महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। हालांकि एशियन गेम्स के क्रिकेट मैचों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं दिया जाता है।
20 वां एशियन गेम्स | 20th Asian Games
20 वां एशियन गेम्स जापान के एची-नागोया में होने वाला है। यह 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होगा। इसमें एशिया महाद्वीप के सभी देशों के करीब 15 हजार एथिलीट भाग लेंगे। इस आयोजन की तैयारी बड़े जोर-शोर से हो रही है। क्रिकेट के साथ ही इस बार के एशियन गेम्स में मार्शल आर्ट्स को भी शामिल किया गया था।
2028 ओलिंपिक में भी खेला जाएगा क्रिकेट
केवल एशियन गेम्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट का मैच 2028 के ओलिंपिक गेम्स के लिए भी प्रस्तावित है। 2028 का ओलिंपिक अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा। ओलिंपिक के इतिहास में तो क्रिकेट की 128 वर्षों बाद वापसी होगी। अब तक ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट का मैच केवल एक बार 1900 में फ्रांस के पेरिस में आयोजित खेलों के दौरान हुआ था। जिसमें ग्रेट ब्रिटेन की टीम ने फ्रांस की टीम को हराया था।