Mohsin Naqvi Apologize: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में भारत (India Vs Pakistan) और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने थ्रिलर फिनिश में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। यह भारत की रिकॉर्ड नौवीं एशिया कप ट्रॉफी (9th Asia Cup Win) थी, लेकिन जीत का जश्न ट्रॉफी सेरेमनी (Asia Cup Trophy Ceremony Controversy) के विवाद ने फीका कर दिया।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi Controversy) को ट्रॉफी सौंपने का मौका मिला, मगर भारतीय टीम ने साफ मना कर दिया। वजह? नकवी के राजनीतिक बयानबाजी और टूर्नामेंट के दौरान सोशल मीडिया पर प्रोवोकेटिव कमेंट्स, जैसे इंडिया-पाक मैच के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाली क्रैशिंग प्लेन वाली पोस्ट।
BCCI ने पहले ही ACC को बता दिया था कि नकवी, जो पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर (Pakistan Interior Minister) भी हैं, से ट्रॉफी नहीं लेंगे। सेरेमनी में देरी हुई, स्टेज पर बहस चली, और आखिर में नकवी ट्रॉफी और मेडल्स लेकर होटल चले गए, बिना भारत को कुछ दिए।
30 सितंबर को दुबई में ACC की वर्चुअल मीटिंग (ACC Meeting Dubai) हुई, जहां BCCI के राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) और आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने हिस्सा लिया। यहां नकवी ने आखिरकार माफी मांगी (Mohsin Naqvi Apology)। उन्होंने स्वीकार किया कि सेरेमनी में जो हुआ, वो गलत था, और वे ‘कार्टून की तरह’ खड़े रह गए बिना भारत को बधाई दिए। लेकिन माफी के साथ ही उन्होंने फिर ‘बकवास’ कर दी
सूर्यकुमार यादव को दुबई बुलाने की पेशकश
नकवी ने कहा, “सूर्या आकर ACC ऑफिस से ट्रॉफी कलेक्ट कर लें।” BCCI का जवाब कड़ा था: “जब आप सामने थे तब नहीं ली, अब दुबई आएंगे?” मीटिंग में नकवी ने भारत की जीत पर भी बधाई नहीं दी, जब तक शेलार ने जोर नहीं दिया। सैकिया ने कहा, “ट्रॉफी और मेडल्स जल्द लौटाएं, वरना स्ट्रॉन्ग ऑब्जेक्शन।” फिलहाल ट्रॉफी ACC के दुबई ऑफिस में लॉक है, और भारत इंतजार कर रहा।
ये विवाद न सिर्फ इंडिया-पाक क्रिकेट रिलेशंस (India Pakistan Cricket Relations) को तनावपूर्ण बना रहा है, बल्कि ACC की न्यूट्रैलिटी (ACC Neutrality) पर सवाल उठा रहा। फैंस पूछ रहे हैं – क्या ये एशिया कप के अगले एडिशन (Next Asia Cup) को प्रभावित करेगा? BCCI ने साफ कहा कि IPL (IPL 2025) पर फोकस है, लेकिन ट्रॉफी का मुद्दा सुलझना जरूरी। नकवी की ये हरकतें स्पोर्ट्समैनशिप को शर्मसार कर रही हैं।