Asia Cup Trophy Controversy: क्या विजेता के बजाय कोई और रख सकता है एशिया कप की ट्रॉफी? जानें क्या कहते हैं नियम?

Asia Cup Trophy Controversy

Asia Cup Trophy Controversy: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 28 सितम्बर की रात खेले गए फाइनल में Indian Cricket Team ने Pakistan Cricket Team को 5 विकेट से हराकर एशिया कप (Asia Cup) का खिताब नौवीं बार जीता।

यह Asia Cup के 41 साल के इतिहास में पहली बार था जब फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए लेकिन भारतीय टीम ने मैच जितने के बाद ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया क्यूंकि ये ट्रॉफी ACC के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ Moin Khan Naqvi के द्वारा भारतीय टीम को दी जानी थी. ऐसे में २ घंटे तक चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर खड़े रहें लेकिन भारतीय खिलाडियों ने ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया।

हालाँकि बाद में चीफ चले गए जिसके बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाया। लेकिन यदि भारतीय टीम ट्रॉफी न लेती तो आखिर उस ट्रॉफी का क्या होता? आखिर उस ट्रॉफी को किसे सौंपा जाता? क्या यदि विजेता टीम ट्रॉफी लेने से इंकार करती है तो क्या उस ट्रॉफी को कोई और रख सकता है? आइये इन सरे सवालों के जवाब जानते हैं.

भारतीय खिलाडियों ने ट्रॉफी लेने से इंकार क्यों किया?

Indian Team ने Moin Khan Naqvi के हाथ से Trophy लेने से साफ इनकार कर दिया। वजह? नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री हैं और Anti-India Statements के लिए बदनाम। ऊपर से, पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Attack) के विरोध में भारतीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। टीम ने किसी और के हाथ से ट्रॉफी (Trophy) लेने को तैयार थी, लेकिन नकवी ने जिद पकड़ ली। नियमों में ऐसे इनकार पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं।

Asia Cup Trophy रखने के नियम क्या हैं?

ACC और ICC के नियम बिल्कुल साफ हैं। फाइनल जीतने वाली टीम को मैच के तुरंत बाद आधिकारिक समारोह में ट्रॉफी (Trophy) सौंपी जानी चाहिए। अगर मैच पूरा न हो पाए, तो दोनों टीमें ट्रॉफी (Trophy) शेयर करेंगी।

विजेता को एक निश्चित समय तक ट्रॉफी (Trophy) रखने का हक है, उसके बाद रेप्लिका मिल सकती है जो हमेशा के लिए रखी जा सकती है। लेकिन ट्रॉफी (Trophy) को प्रेजेंटर या आयोजक अपने पास रखना सख्त मना है – इसे विजेता को देना अनिवार्य।

क्या विजेता के बजाय कोई और Trophy रख सकता है?

बिल्कुल नहीं! नियमों में कहीं भी यह प्रावधान नहीं कि Trophy को कोई और व्यक्ति या बोर्ड रखे। यह खेल भावना (Sportsmanship) और Cricket Rules की बुनियाद को तोड़ने जैसा है। Winning Team को ही Trophy का हक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *