Asia Cup Final Match Meme: भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। लेकिन इस बार माहौल बहुत अलग था, एशिया कप शुरू होने से पहले ही असमंजस की स्थिति थी की भारत पाकिस्तान के बीच मैच होंगे भी या नहीं होंगे? पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ था,इसलिए कई भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने में लगे थे।

शोएब अख्तर के बयान के बाद से शुरू हुआ सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सिलसिला
काफी तना तनी और बॉयकॉट के बाद आखिरकार एशिया कप का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच संपन्न हुआ। क्रिकेट फील्ड पर यह मैच जितना रोमांचकारी था उससे ज्यादा ड्रामा क्रिकेट फील्ड के बाहर चल रहा था। हद तो तब हो गई जब पाकिस्तानी अधिकारी मोहसिन नक़वी ट्रॉफी लेकर कमरे में घुस गए। इस सब की शुरुआत हुई थी शोएब अख्तर के उस बयान से जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अभिषेक बच्चन को पाकिस्तानी टीम जल्दी आउट कर लेती है तो पाकिस्तान एशिया कप जीत सकता है।
यहां वे अभिषेक शर्मा को अभिषेक बच्चन कह गए इसके बाद अभिषेक बच्चन ने उनकी चुटकी लेते हुए उनके काफी मजे लिए थे। इसके बाद से बयानों का एक सिलसिला सा चल निकला इसमें पाकिस्तान के कई सारे पूर्व क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में उल्टा सीधा बोलते नजर आए। वहीं भारतीय टीम इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार पटखनी दे चुकी थी , इसलिए फैंस भी इस क्रिकेट मैच को उतना भाव नहीं दे रहे थे जिस वजह से पाकिस्तान टीम और भी ज्यादा अपमानित महसूस कर रही थी।
और पढ़ें: करवा चौथ पर सोलह सिंगार से पहले ग्लो के लिए अपनाएं यह घरेलू नुस्खे
मैच का रोमांचक अंत, पाकिस्तान की धुआंधार बेइज्जती
भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच फाइनल ओवर तक गया जहां रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की।मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्या बहुत ही ज्यादा आक्रामक नज़र आ रहे थे और उन्होंने हारिश रऊफ पर कई बार टिप्पणी भी की,जिसके बाद उन्हें चेताया गया। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्या ने अपने मैनेजमेंट से बात की और यह घोषणा की कि वह एशियाई क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेंगे।इसके बाद मोहसिन नक़वी नाराज हो गए और वह ट्रॉफी लेकर अपने कमरे में घुस गए।
मैच खत्म होने के आधे घंटे बाद भी मैच समापन सेरेमनी नहीं हो पाई। जैसे-तैसे मैच समापन सेरेमनी हुई, जिसमें भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया। जिससे चिढ़कर पाकिस्तान टीम के कप्तान आगा खान में रनर अप चेक वहीं फेंककर चले गए।
इसके बाद भारतीय मैनेजमेंट ने ट्रॉफी और मेडल लेकर छुप जाने वाले मोहसिन नकवी के खिलाफ ICC में अपील करने की बात कही। इतने सारे ड्रामे के बीच फैंस भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाते और पाकिस्तान को चिढ़ाते नज़र आए।