Asia Cup में पहली बार नेपाल क्रिकेट टीम शामिल हुई है और इतिहास में पहली बार India Vs Nepal का मैच होने जा रहा है.
Asia Cup India Vs Nepal: सोमवार 5 सितंबर यानी आज, एशिया कप 2023 का पांचवा मैच होने जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इतिहास में पहली बार इंडिया बनाम नेपाल (India Vs Nepal) के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है. आज श्रीलंका के कैंडी मैदान में दोनों टीमों के बीच दोपहर 3 बजे से मुकाबला होगा और दोपहर 2:30 बजे टॉस होगा।
क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब Nepal Vs India का इंटरनेशनल मैच हो रहा है. इससे पहले क्रिकेट की किसी भी ट्रॉफी में, किसी भी फॉर्मेट में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने नहीं आई हैं. एशिया कप में नेपाल का पहला मैच पाकिस्तान के साथ हुआ था जिसमे Pakistan ने Nepal को 238 रनों से हरा दिया था. वहीं इंडिया का मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान से हुआ था जो एक इनिंग कम्प्लीट होने के बाद बारिश के चलते धुल गया.
नेपाल पहली बार एशिया कप खेल रहा
आज Nepal Vs India का मैच है, इस मैच का परिणाम खेल शुरू होने के पहले से ही घोषित है. जाहिर है टीम इंडिया के सामने नेपाल क्रिकेट टीम के मैच जीनते का कोई स्कोप नहीं है. एक तरफ 7 बार की एशिया कप विनिंग टीम इंडिया है तो दूसरी तरफ पहली बार एशिया कप क्वालीफाई करके आई नेपाल है.
Asia Cup India Vs Nepal Playing 11
India Playing 11 Todays Match: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
Nepal Playing 11 Todays Match: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शारकी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।