डयूटी के दौरान रीवा के ASI का निधन, त्योंथर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

ASI of Rewa district dies while on duty

ASI of Rewa district dies while on duty: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पदस्थ रीवा निवासी एएसआई का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। जिससे पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। वहीं उनके गृह ग्राम में मौत की खबर ने परिजनों को स्तब्ध कर दिया है। बताया जा रहा है कि अनूपपुर के कोतमा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रविकरण दुबे, जो मूलतः रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत अहवाल पैरा गांव के निवासी हैं। जिनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया गया जहां आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया।

दरअसल एसआई के निधन की यह घटना 10 दिसंबर को अनूपपुर जिले में हुई। जहां रीवा जिले के निवासी रवि करण दुबे कोतमा थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ थे। बताया गया कि ड्यूटी के दौरान ही अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा। और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया गया कि पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रवि करण दुबे ड्यूटी के प्रति बेहद ईमानदार और मेहनती थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *