Ashram 3 Part 2 Release : आश्रम 3 पार्ट 2 ने नहीं किया निराश, बाबा निराला से बदला लेगी पम्मी

Ashram 3 Part 2 Release : बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। दर्शकों ने आश्रम के सीजन 3 को खूब सराहा। आज ‘आश्रम’ का सीजन 3 के पार्ट 2 को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। सीजन 3 का पार्ट 2 ओट पर आते ही धूम मचाने लगा। सोशल मीडिया के एक्स पर दर्शक सीजन 3 के पार्ट 2 पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आश्रम सीजन-3 के पार्ट 2 में कहानी को आगे बढ़ाया है, जिसमें बाबा निराला स्वागत पम्मी बदला लेते हुए दिखाई दे रहीं हैं।

आश्रम सीजन-3 के पार्ट 2 में आगे बढ़ी कहानी 

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 में कहानी को आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है कि अब पम्मी बाबा निराला से बदला लेने के लिए उसे शादी करती है। जिससे वह बाबा निराला की काले कारनामों को उजागर कर सके। वेब सीरीज में से पहले दिखाया गया था कि पम्मी आश्रम से भाग कर दिल्ली पहुंचती और वहां मीडिया के सामने बाबा निराला को रिवील करने का प्रयास करती है लेकिन वह अपने ही जाल में फंस जाती है। इसके चलते बाबा निराला अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए पम्मी को जेल भिजवा देते हैं। न्यायिक हिरासत से बाहर निकलने के बाद पम्मी बाबा निराला से बदला लेने के लिए एक नया जोखिम उठाती है। जिसमें वह बाबा निराला शादी करते हुए दिखाई देती है। 

https://twitter.com/MXPlayer/status/1895034611769450983?t=zR6kLBc8XPSMCV_VbCgqww&s=09

फैन बोले- जस्ट फिनिश्ड व्हॉट अ सीजन | Ashram 3 part 2 released

अपनी वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब हुए हैं। बॉबी देओल के साथ वेब सीरीज की एक्ट्रेस अदिति और चंदन ने भी अपने रोल में जान फूँक दी है। सोशल मीडिया पर यूजर वेब सीरीज के सीजन 3 के पार्ट 2 को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि ‘आज ही पूरा एपिसोड देख लिया।’ दूसरे यूज़र ने लिखा कि नया सीजन काफी पसंद आया। बॉबी देओल के फैन ने लिखा ‘जस्ट फिनिश्ड व्हॉट अ सीजन’।

पार्ट-2 में Boby Deol ने नहीं किया निराश 

बता दें कि आश्रम वेब सीरीज में बाबा निराला की भूमिका में बॉबी देओल और पम्मी की भूमिका में अदिति पहनकर ने काफी सराहनी काम किया है। इसके आलावा चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वेबसीरीज के सीजन-3 के पार्ट 2 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं।

Also Read : CM Yogi in Mahakumbh : महाकुंभ के समापन पर सफाई कर्मियों के बल्ले-बल्ले, योगी ने दे दिया बड़ा इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *