Ashnoor Kaur Net Worth: झांसी की रानी से लेकर बिग बॉस 19 तक का सफर

Ashnoor Kaur Net Worth

Ashnoor Kaur Net Worth: छोटे पर्दे के मासूम से बच्चे से लेकर बड़े मंच की दमदार अदाकारा बनने तक का सफर तय करने वाली अशनूर को आज के दौर में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुकी हैं। जी हां, आशनूर कौर महज 21 साल की आयु में वह मुकाम हासिल कर चुकी है जिसके लिए कई कलाकार पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं। महज 5 साल की उम्र में ‘झांसी की रानी’ सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली इस नन्ही कलाकार ने ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और ‘पटियाला बेब्स’ मिनी जैसे किरदार से अपनी पहचान बना ली है और अब इन्हें हम बिग बॉस 19 जैसे रियलिटी शो में भी देख रहे हैं

Ashnoor Kaur Net Worth
Ashnoor Kaur Net Worth

करोड़ो रूपये की है अशनूर कौर की नेट वर्थ

जी हां,अशनूर ने इतनी कम उम्र में न केवल एक्टिंग से शोहरत बटोरी है बल्कि उन्होंने पढ़ाई में भी बाजी मारते हुए 12वीं कक्षा में 94% अंक हासिल किया और 19 साल की उम्र में मुंबई में अपना सपनों का घर भी खरीद लिया। बात करें अशनूर कौर की मेहनत की तो टीवी, फिल्म, वेब सीरीज और अब बिग बॉस 19 जैसे रियलिटी शो में काम कर इन्होंने न केवल करियर की ऊंचाई छू ली है बल्कि अपने स्वभाव से भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

और पढ़ें: बिग बॉस 19 में पहले दिन ही हुआ बवाल, जानिए किस पर भारी पड़ा ड्रामा

और बात आती है जब आशनूर कौर की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट की माने तो अशनूर कौर की नेटवर्थ लगभग 7 से 10 करोड़ के बीच है। कुछ रिपोर्ट्स में इनकी नेटवर्थ 25 करोड़ भी बताई जा रही है। आशनूर कौर की नेटवर्थ में उनकी कमाई के मुख्य स्रोत टीवी सीरियल की फीस जो कि वह प्रति एपिसोड 50,000 से 60,000 लेती है। ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन जिसकी कीमत लाखों रुपए की होती है। वही एक्टिंग, यूट्यूब और म्यूजिक वीडियो से से भी उन्हें लाखों रुपए की अतिरिक्त आमदनी होती है।

आशनूर कौर का टेलीविजन करियर ग्राफ और पढ़ाई

अशनूर कौर ने 5 साल की उम्र में झांसी की रानी से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, यह रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम किया। अशनूर कौर को ‘देवों के देव… महादेव’, ‘महाभारत’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे धारावाहिक में भी बाल भूमिका में देखा गया। इसके बाद आशनूर कौर ने पटियाला बेब्स में मिनी बबीता का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली।

इसके बाद में उन्होंने संजू मूवी में प्रिया दत्त का रोल किया और मनमर्जियां में तापसी पन्नू की बहन का किरदार निभाया। बात करें अशनूर कौर के शिक्षा के प्रति समर्पण की तो अशनूर कौर एक सीरियस स्टूडेंट है इन्होंने 10वीं में 93% और 12वीं में 94% अंक हासिल किए। साथ ही जय हिंद कॉलेज से मास मीडिया की डिग्री भी पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *