Site icon SHABD SANCHI

Ashish Chanchlani Video: अश्लील कमेंट केस में फंसे आशीष चंचलानी का पहला बयान, दुखी मन से कही ये बात

Ashish Chanchlani Video: कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी का नाम इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, वैसे तो आशीष चंचलानी पहले अपने कंटेंट की वजह से लाइमलाइट में बनें रहते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह एक कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। दरअसल आशीष चंचलानी इंडिया गॉट लेटेंटे शो में हाल ही हुई कंट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं। बता दें कि इंडिया गॉट लेटेंटे शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता पिता पर बेहद भद्दा कमेंट किया, उस दौरान आशीष चंचलानी भी वहां मौजूद थे, इस वजह से इन विवाद में वे भी फंस चुके हैं और अब इतने समय बाद आशीष चंचलानी ने अपना पहला बयान दिया है।

आशीष चंचलानी का बयान

रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा किया गया एक कमेंट उनके साथ ही कई और लोगों का करियर ले डूबा है, जिसमें से एक आशीष चंचलानी भी हैं। आशीष चंचलानी के लिखाफ भी FIR दर्ज की गई है, पुलिस को वे अपना बयान भी दर्ज करवा चुके हैं। वहीं अब इस मामले में पहली बार आशीष चंचलानी ने पब्लिक प्लेटफार्म पर बात की है, आशीष चंचलानी ने वीडियो शेयर कर इस कंट्रोवर्सी पर बात की और कहा कि वे इस मुश्किल समय से भी मजबूती से बाहर निकलेंगे।

आशीष चंचलानी वीडियो में कह रहें हैं, “हैलो दोस्तों कैसे हो आप लोग, आप लोगों के मैसेजेज पढ़े मैंने…बस चल रहा है… मैंने सोचा स्टोरी पर आकर आप सब से बात कर लेता हूं, अब स्टोरी चालू हुई तो समझ ही नहीं आ रहा क्या कहूं, लड़ लेंगे इस सिचुएशन से, देखें हैं ऐसे मुश्किल समय, सीख लेंगे कुछ नया, मैं बस आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरी फैमिली और मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना, काम मेरा थोड़ा इधर उधर हो गया है, जब भी मैं वापस आऊं, सपोर्ट करना, मैं बहुत मेहनत करूंगा, हमेशा से ही करता आया हूं । बस ध्यान रखो सब लोग अपना।” आशीष चंचलानी के इस वीडियो पर उनके फैंस उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहें हैं, वहीं बहुत से फैंस का कहना है कि आशीष की कोई गलती नहीं था, वह फालतू में फंस गया है।

Exit mobile version