Ashish Chanchlani Net Worth: इंडियाज़ गॉट लेटेंट के बाद आशीष चंचलानी फिर से छाय खबरों में

Ashish Chanchlani Net Worth

Ashish Chanchlani Net Worth: भारत में जब भी युटयुबर्स का नाम लिया जाता है तो कुछ नाम हमारे जहन में आते हैं उन्ही में से एक नाम है आशीष चंचलानी का, आशीष चंचलानी अपनी जोरदार कॉमेडी, देसी अंदाज और दमदार एक्टिंग के दम से दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब हुए हैं। आशीष चंचलानी वर्तमान में 40 से 50 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। यूट्यूब से कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई, लाइव शोज़, सोशल मीडिया स्पॉन्सरशिप और अलग-अलग एक्टिंग प्रोजेक्ट्स से आशीष चंचलानी अच्छी खासी आमदनी कमा रहे हैं परंतु क्या आप जानते हैं कैसे एक आम सिंधी लड़का एक फेमस यूट्यूबर बन गया?

Ashish Chanchlani Net Worth
Ashish Chanchlani Net Worth

कैसे बना उल्हासनहर का आम लड़का इतना मशहूर

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे आशीष चंचलानी ने 2014 में आशीष चंचलानी वाइंस (ashish chanchlani vines) नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। हालांकि इससे पहले उन्होंने फेसबुक, टिकटोक और इंस्टाग्राम के माध्यम से कई सारे वीडियो शेयर किये। फेसबुक और टिकटोक पर उन्हें काफी कामयाबी भी मिली जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया। यूट्यूब के शुरुआती वीडियो में भले ही उन्हें ज्यादा व्यूज नहीं मिले परंतु उनके कुछ वीडियो रातों-रात वायरल हो गए जिसके बाद उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती चली गई।

आशीष चंचलानी का यह सफर आसान नहीं था शुरुआती दौर में उन्हें काफी ताने भी सुनने पड़े,परंतु अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखना, शूट करना, एडिट करना और यह सब करते-करते अपनी खुद की पहचान बना लेना। इसके बाद तो उनके पास प्रोजेक्ट का अंबार लग गया । वर्तमान में आशीष चंचलानी कई सारी ब्रांड एंडोर्समेंट कर रहे हैं। वही हाल ही में उन्होंने वजन घटकर (ashish chanchlani weight loss journey) भी काफी प्रसिद्ध पाई है। उन्होंने बॉलीवुड के लगभग हर एक्टर के साथ कंटेंट बनाया है।

कितनी है आशीष चंचलानी की नेट वर्थ

बात करें आशीष चंचलानी की कमाई की तो मासिक रूप से आशीष चंचलानी 20 लाख से 30 लाख रुपए कमाते हैं। उनकी सालाना आमदनी 3 करोड़ से 4 करोड़ के बीच बताई जा रही है। यूट्यूब चैनल से इन्हें 10 से 15 लाख रुपए प्रति माह मिलता है। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आशीष चंचलानी 10 लाख रुपए कमा लेते हैं । इसके अलावा इंस्टाग्राम प्रमोशन,OTT शोज़, शॉर्ट फिल्म और अन्य प्रकार के कंटेंट्स से उन्हें अतिरिक्त आय होती है।

और पढ़ें: उदयपुर फाइल्स कन्हैयालाल टेलर मर्डर पर विवाद और रोक की वजह

आशीष चंचलानी और कंट्रोवर्सी (ashish chanchlani controversy) का भी चोली दामन का साथ रहा है। शुरुआत से ही आशीष चंचलानी किसी न किसी कंट्रोवर्सी से घिरे रहे। कई बार उन पर कॉमेडी में असंवेदनशीलता का आरोप लगा, तो यूट्यूब पर वर्सेस टिकटोक के बीच प्रतिक्रिया देने पर भी कई लोग उनसे नाराज हो गए। पॉलीटिकल व्यूज शेयर करने पर भी आशीष चंचलानी कंट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं। वहीं कुछ समय पहले इंडियाज़ गॉट लेटेंट के शो में रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा के साथ आशीष चंचलानी भी देखे गए थे जिसके बाद शो पर हुई कंट्रोवर्सी का शिकार उन्हें भी बनना पड़ा।

और हाल ही में आशीष चंचलानी, एली अवराम के साथ अफेयर की चर्चा की वजह से फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। आशीष चंचलानी और एली अवराम (ashish chanchlani elli avram affair) की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में कितनी सच्चाई है और यह क्या किसी प्रमोशन का हिस्सा है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *