Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी संसद में शपथ लेते ही बोले, ‘जय फिलिसतीन’

संसद में चल रहा सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह एक बार फिर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की वजह से चर्चा में है. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन 25 जून को असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने हमेशा की तरह ‘जय भीम, जय मीम’ कहा. लेकिन इस बार उन्होंने ‘जय फिलिस्तीन’ (Asaduddin Owaisi Jai Palestine) भी कहा. हालांकि प्रोटेम स्पीकर ने संसद की कार्यवाही से इस शब्द को हटा दिया है. प्रोटेम स्पीकर ने असदुद्दीन ओवैसी को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के लिए बुलाया. उन्होंने ‘बिस्मिल्लाह’ कहकर सांसद पद की शपथ ली. ओवैसी की शपथ का एक वीडियो भी है. इसमें उन्हें शपथ के ठीक बाद ये कहते हुए सुना जा सकता है,

“जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन। तकबीर…अल्लाहु अकबर।”

इस पर संसद में बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने स्पीकर और अमित शाह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। हंगामे के बीच ओवैसी की शपथ के अलावा उनके द्वारा लगाए गए नारे और जिन शब्दों पर आपत्ति जताई गई थी, उन्हें रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

एक अन्य केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ओवैसी के शपथ ग्रहण पर मीडिया से बात करते हुए कहा,

“आज संसद में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिया गया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा बिल्कुल गलत है। यह सदन के नियमों के खिलाफ है। वह भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं कहते। लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं।”

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा,

उन्होंने कहा, “फिलिस्तीन या किसी अन्य देश के साथ हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन, क्या किसी सदस्य के लिए शपथ लेते समय दूसरे देश का नाम लेकर नारे लगाना उचित है? इसके लिए हमें नियमों की जांच करनी होगी। कई सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई है।”

वहीं, जब मीडिया ने शपथ के बाद लगे नारों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया तो उन्होंने कहा,

“किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा, ये सब आपके सामने है। सभी सदस्य बहुत सारी बातें कह रहे हैं। मैंने कहा “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन”। ये संविधान के खिलाफ कैसे है? संविधान में प्रावधान दिखाइए।”

शपथ की बात करें तो ओवैसी ने उर्दू में सांसद के तौर पर शपथ ली। जब बेंच से उनका नाम पुकारा गया तो सदन में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे। कुछ सांसदों ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लगातार पांचवीं बार हैदराबाद लोकसभा सीट जीती है। इस बार उन्हें कुल 6 लाख 61,981 वोट मिले। उन्होंने भाजपा की माधवी लता को 3 लाख 38,087 वोटों से हराया। ओवैसी पहली बार 2004 में हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *