ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ओपन चैलेंज दिया है. ओवैसी ने कहा है कि- राहुल गांधी वायनाड छोड़ें और हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ें।
Owaisi Challenged To Rahul Gandhi: AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभासभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुल्ला चैलेंज दे डाला। ओवैसी ने कहा- अरे वायनाड छोड़िये, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए, हैदराबाद से आकर चुनाव लड़िये।
गौरतलब है कि 16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने AIMIM को बीजेपी की B पार्टी और ओवैसी पर बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा था कि- तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ BRS नहीं, BJP और AIMIM के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. राहुल ने ये भी कहा था कि तेलंगाना के सीएम और AIMIM चीफ के खिलाफ कभी ED-CBI की कार्रवाई नहीं होती, क्योंकि PM मोदी उन्हें अपना मानते हैं. राहुल के इस बयान के एक हफ्ते बाद ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यही कांग्रेस थी जब बाबरी गिराई गई थी
हैदराबाद की जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी. जमीन पर आइये, मुझसे मुकाबला करिये, मैं तैयार हूं, दो-दो हाथ करेंगे, मजा आएगा।
ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी. इस चैलेंज को लेकर राहुल गांधी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. उनकी तरफ से कांग्रेस ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा-
‘ओवैसी को किसी नॉन-मुस्लिम सीट से लड़के दिखाना चाहिए। वो खुद को हिंदुस्तान का नेता बताते हैं। हैदराबाद के बाहर AIMIM का कोई वजूद नहीं है। सबको पता है कि AIMIM के कैंडिडेट्स भाजपा तय करती है। वहां से निर्देश मिलते हैं।’
तेलंगाना विधानसभा चुनाव
इस साल देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. नवंबर-दिसंबर में तेलंगाना में भी चुनाव होंगे। इस राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. वर्तमान में यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) जो पहले TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) थी उसकी सरकार है. BRS ने पिछले चुनाव में 88 सीटें जीती थीं. तेलंगाना में कांग्रेस की 19, AIMIM की 7, TDP की 2 और BJP-AIFB को सिर्फ एक-एक सीटों में जीत हासिल हुई थी.
तेलंगाना में लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में 17 लोकसभा सीटें हैं जिसमे BRS के पास 9, बीजेपी के पास 4, कांग्रेस के पास 3 और AIMIM के पास एक सीट है.