Asaduddin Owaisi on pahalgam Attack :नई दिल्ली में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक में बुलाई। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को शामिल होंगे। बैठक में सभी को पहलगाम हमले की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ अमित शाह सभी दलों से आगे की रणनीति को लेकर सलाह भी लें सकते है। इस सिलसिले में हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ने बताया कि उन्हें अमित शाह ने फोन किया था। उन्हें जल्दी आने के लिए कहा गया है।
Pahalgam Attack पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले (Asaduddin Owaisi on pahalgam Attack) को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर मंथन करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ विपक्षी दलों को बुलाया गया।
मुझे अमित शाह का फोन आया : Asaduddin Owaisi
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi on pahalgam Attack) ने कहा, “जिस कारण से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह राष्ट्रीय महत्व का है। गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा…”
क्या होती है सर्वदलीय राष्ट्रीय बैठक
सर्वदलीय बैठक आम बैठकों से थोड़ी अलग होती है। यह बैठक तब बुलाई जाती है जब कोई ऐसी घटना होती है, जो देश के हित पर बड़ा असर डालती है। जैसे कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमला या 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के समय सरकार ने ऐसी बैठक की थी। इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों को घटना की पूरी जानकारी देती है और विपक्ष के नेता भी अपने सुझाव और विचार सरकार के साथ साझा करते हैं।
अमित शाह ने Asaduddin Owaisi को क्यों किया फोन?
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात से नाराजगी जताई थी कि राष्ट्रीय सर्वदलीय बैठक के लिए उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया? इसके लिए ओवैसी ने यह आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया। इस संबंध में ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से फोन पर बात की थी और पीएम मोदी से अपील की थी कि उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया जाये। जिसके बाद गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओवैसी को फोन कर राष्ट्रीय सर्वदलीय बैठक में आने के लिए कहा है।
Also Read : What is Shimla Agreement : पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की दी धमकी, बोला- झूठा हमला