Jharkhand Elections 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों में पाकुड़, महागामा, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, बड़कागांव, चतरा और गढ़वा शामिल हैं। माना जा रहा है कि इसके अलावा पार्टी दूसरे चरण की सीटों पर भी उम्मीदवार उतार सकती है। एआईएमआईएम ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उन पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 22 से 38 फीसदी तक है।
पार्टी ने विधानसभा चुनाव-2019 में 14 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
संथाल परगना के देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज और पाकुड़ के अलावा लोहरदगा और गिरिडीह में मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है। वहीं, साहिबगंज और पाकुड़ में मुसलमान कुल आबादी के 30 फीसदी तक हैं। इसी तरह देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, लोहरदगा और गिरिडीह जिले में मुसलमानों की आबादी करीब 20 फीसदी है। झारखंड में पिछले चुनाव में AIMIM ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें डुमरी में AIMIM को सबसे ज्यादा 24 हजार 132 वोट मिले थे।
ओवैसी की पार्टी को मुस्लिम वोटरों से उम्मीद।Jharkhand Elections 2024
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में डुमरी के बाद बरकट्ठा में ओवैसी के उम्मीदवार मोहम्मद अशरफ अंसारी को 18 हजार 416 वोट मिले थे। वहीं, मांडर सीट से AIMIM उम्मीदवार शिशिर लकड़ा 23592 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में AIMIM की स्थिति अच्छी नहीं रही थी। राज्य के मुस्लिम मतदाताओं का ओवैसी की पार्टी की तरफ ज्यादा झुकाव नहीं था। इसके बावजूद पार्टी को झारखंड के अल्पसंख्यक मतदाताओं पर भरोसा है। यही वजह है कि पार्टी ने एक बार फिर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
किस विधानसभा से किस उम्मीदवार को मिला टिकट। Jharkhand Elections 2024
AIMIM के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया कि पार्टी ने सात सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पाकुड़ से हाजी तनवीर आलम, महगामा से कामरान खान, रांची से महताब आलम, जमशेदपुर पश्चिम से बाबर खान, चतरा से सुबोध पासवान, बड़कागांव से शमीम अंसारी, गढ़वा से डॉ एमएन खान को टिकट दिया है।