Site icon SHABD SANCHI

Samrat Chaudhari : नए बंगले में पहुंचते ही बदले सम्राट चौधरी के तेवर, बोले अब नहीं बनना डिप्टी सीएम

Samrat Chaudhari : बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने शनिवार को 5 देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया. इस बंगले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 2015 से इसमें रहने वाला कोई भी डिप्टी सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। जब सम्राट चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं।

सम्राट चौधरी बिहार को विकास की ओर ले जाना चाहते हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगला विवादित नहीं है, लोग विवादित हैं। मेरे लिए बिहार का विकास मायने रखता है।सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को विकास की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि बिहार में आसुरी शक्तियां हैं, हमें उन्हें भगाना है। बिहार में असत्य को हराना है। बिहार को विकास की ओर ले जाना है. यही हमारा लक्ष्य है।

सरकारी आवास में सिर्फ सरकारी काम करूंगा।Samrat Chaudhari

उन्होंने कहा कि यह घर हमारे लिए मायने नहीं रखता। मैं अपने घर में रहता हूं। मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं. लेकिन, यह सरकारी घर है, इसलिए यहां मैं सरकारी काम करूंगा। मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि बिहार का विकास हमारे लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है और आगे भी रहेगा।

गृह प्रवेश में नीतीश कुमार और अन्य नेता मौजूद थे। Samrat Chaudhari

सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आगे क्या करना चाहते हैं। क्या वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेंगे या कोई और बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे? आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने विजयादशमी के मौके पर इस बंगले में गृह प्रवेश किया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।

इससे पहले इस बंगले में तेजस्वी यादव रहा करते थे।

इससे पहले यह बंगला राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास था। तेजस्वी यादव को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद यह बंगला खाली करना पड़ा था। हालांकि, उस समय भी इस बंगले को लेकर काफी विवाद हुआ था। तेजस्वी यादव पर बंगले का सारा सामान अपने साथ ले जाने का आरोप लगा था। हालांकि, राजद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे घटिया राजनीति बताया था।

Read Also : http://BABA Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर कैसे हुआ हमला?

Exit mobile version