IPL 2025 : मैदान पर आते ही Rashid Khan ने चटकाया विकेट, बनाया नया रिकॉर्ड Jasprit Bumrah को किया पीछे

IPL 2025 : राशिद खान एक बार फिर आईपीएल के मैदान में नजर आने लगे हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी, लेकिन गुजरात टाइटन्स की टीम आज पहली बार मैदान में उतरी है। यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच गुजरात के राशिद खान जैसे ही गेंदबाजी करने आए, हमेशा की तरह उन्होंने जल्द ही पहला विकेट चटका दिया। एक विकेट चटकाने के साथ ही उन्होंने एक नया मुकाम छू लिया है। हालांकि वह नंबर वन तो नहीं बन पाए, लेकिन फिर भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का काम कर दिया है।

राशिद खान ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए। IPL 2025

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल ने पावरप्ले खत्म होते ही सातवें ओवर में गेंदबाजी की बागडोर राशिद खान को सौंपी। उन्होंने भी कप्तान को निराश नहीं किया और इसी ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली। यह राशिद खान का आईपीएल में 150वां विकेट भी साबित हुआ।

Read Also : Gujarat Titans vs Punjab Kings : आज IPL 2025 में Gujarat Titans और Punjab Kings का मुकाबला, जानें Playing Eleven, Pitch Report और Match Pridiction

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट पूरे किए।

अगर आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो उसमें लसिथ मलिंगा पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने सिर्फ 105 मैच खेलकर 150 विकेट पूरे किए थे। वहीं, युजवेंद्र चहल ने 118 मैच खेलकर आईपीएल में 150 विकेट लिए थे। इसके बाद अब राशिद खान की बारी है। वह आज आईपीएल में अपना 122वां मैच खेल रहे हैं और इसमें उन्होंने यह आंकड़ा छू लिया है। जसप्रीत बुमराह अब चौथे नंबर पर चले गए हैं। उन्होंने 124 मैच खेलकर आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए थे।

पूरे सीजन में राशिद खान का जलवा देखने को मिलेगा। IPL 2025

राशिद खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलकर की थी। वह कई सालों तक उस टीम के लिए खेले और मैच विनर भी रहे। राशिद खान ने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए। इसके बाद वे गुजरात टाइटन्स में शामिल हो गए। इस बार भी टीम ने उन्हें मोटी कीमत पर रिटेन किया। इस साल भी उनका जलवा पहले मैच के पहले ओवर से ही दिखने लगा है। देखते हैं कि वे अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Read Also : PBKS vs GT live match: PBKS ने GT को दिया 244 रन का टारगेट, Shreyas Iyer ने खेली विस्फोटक पारी, Sai Kishore ने चटकाए 3 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *