Site icon SHABD SANCHI

Stardom: आर्यन की सीरीज शाहरुख की जर्नी से प्रेरित, रणवीर संग बॉबी करेंगे कैमियो

Aryan Khan Stardom: बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) के बाद अब उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बहुत जल्द फ़िल्मी दुनिया में नज़र आने वाले हैं. जिसमें वह एक एक्टर के रूप में नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में नज़र आएंगे. दरअसल, आर्यन की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘Stardom’ की शूटिंग पूरी हो गई है और साल 2024 के आखिर तक रिलीज़ हो जाएगी. बता दें कि यह उनकी पहली वेब सीरीज है, जिसे वह डायरेक्ट करने वाले हैं. सीरीज के लिए दर्शक भी काफी एक्ससाइटेड नज़र आ रहें हैं.

Shah Rukh Khan in Stardom: इसके पीछे ख़ास वजह यह भी है कि कुछ दिनों पहले के मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘स्टारडम’ में शाहरुख खान का भी नाम जोड़ा जा रहा था कि सीरीज़ में उन्हें कैमियो करने का ऑफर दिया गया था. लेकिन आर्यन खान ने इन सब अफ़वाह पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही वह अपने पिता के नाम पर अपनी सीरीज़ बेचना चाहते हैं. इस सीरीज की लहभग पूरी शूटिंग हो गई है लेकिन फिलहाल इसके आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. जिसकी वजह से इनदिनों किंग खान के लाडले काफी बिजी चल रहें हैं. सीरीज को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि:

आर्यन पूरे अप्रैल शूटिंग कर रहे थे. पहले अंधेरी ईस्ट, फिर मढ़ आइलैंड और अब रॉयल पाम्स में शूटिंग चल रही है. हफ्ते के एंड तक गोरेगांव में शूटिंग चलेगी और उसके बाद दूसरी लोकेशन पर शूट शुरू होगा. शूटिंग के साथ-साथ आर्यन शो के एडिट पर भी काम कर रहे हैं. हालांकि शो को डिलीवर करने की कोई जल्दी नहीं है, लेकिन टीम चाहती है कि साल के अंत तक इसे रिलीज़ कर दिया जाए.      

Also Read: https://shabdsanchi.com/hari-har-veera-mallu-teaser-release/

आपको बात दें कि इस सीरीज़ के 6 एपिसोड्स की स्क्रिप्टिंग, आर्यन खान ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर किया है. वो सीरीज़ के शो रनर भी हैं.वहीं, इसमें रणवीर सिंह और करण जौहर भी कैमियो कर रहे हैं. जिसमें वह एक पार्टी सीन में नज़र आएंगे। इन दोनों के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) भी मुख्य किरदार निभा रहें हैं. हाल ही में बॉबी देओल का नाम हरी हर वीरा मल्लू से जुड़ा था, जिसमें वह औरंज़ेब का किरदार निभाने वाले हैं. हालांकि, इनदिनों बॉबी अपनी अपकमिंग फिल्म कंगूवा की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं.

Stardom Story: ‘स्टारडम’ में फ़िल्मी इंडस्ट्री की दुनिया को काफी इमेजिनरी तरह से प्रेजेंट किया जाएगा. जिसमें दिखाया जा रहा है कि कैसे एक लड़का आता है और इस दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है. उस लड़के का रोल लक्ष्य लालवानी ने किया है. हालांकि, कुछ दर्शकों का मानना है कि ‘स्टारडम’ शाहरुख खान की जर्नी से प्रेरित है.  

Exit mobile version