Aryan Khan Unknown Facts: पब्लिक लाइफ से दूर रहने वाले आर्यन खान की यह पांच बातें जानकर चौंक जाएंगे आप

Aryan Khan Unknown Facts

Aryan Khan Unknown Facts: दोस्तों जैसा कि हमें पता ही है कि शाहरुख खान के बारे में लगभग हर खबर मीडिया में अक्सर कवर होती रहती है, लेकिन उनके बेटे आर्यन खान शाहरुख खान से बिल्कुल जुदा हैं। उन्हें पब्लिक अपीयरेंस में भी मुश्किल से ही देखा जाता है। ऐसे में उनके निजी जीवन की यह पांच बातें जानकर आप चौक सकते हैं।
आर्यन खान के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन के 5 टॉप सेक्रेट्स

Aryan Khan Unknown Facts
Aryan Khan Unknown Facts

जी हां, आज हम आपको आर्यन खान के जन्मदिन पर उनकी ऐसे अनछुए पहलू बताएंगे जिसे पढ़ कर आप जरूर हैरान होंगे। क्योंकि वे सभी दर्शक जो शाहरुख खान से प्यार करते हैं वह आर्यन खान के बारे में भी सब कुछ जानना चाहते हैं। और बास्टर्डस ऑफ बॉलीवुड के बाद तो आर्यन खान ने अपना खुद का फैन बेस बना लिया है।

आर्यन खान के 5 अनछुए रूप

1-बचपन से ही थी कैमरे के पीछे काम करने की चाहत: फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि आर्यन के रूप में उन्हें अगला सुपरस्टार मिलेगा,लेकिन आर्यन ने कैमरे के पीछे की राह चुनी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि जब आर्यन खान बड़े हो रहे थे उस समय उन्होंने देखा कि अभिषेक बच्चन को मीडिया द्वारा कितना ट्रोल किया जाता था। जिसका उनके मन पर बहुत गहरा असर पड़ा इसके बाद उन्होंने यह निर्णय ले लिया था कि वह कभी भी एक्टिंग नहीं करेंगे।

2- 12 साल की उम्र से ही सीखने लगे थे बारीकियां: आर्यन खान शाहरुख खान की रा वन से दिल से जुड़े थे। रा वन फिल्म के बाद से ही आर्यन खान कैमरे के पीछे की बारीकियां सीखने में जुट गए थे। बताया जाता है कि आर्यन ने विदेश से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने के बाद, इंटरनेशनल सीरीज ओजार्क के डायरेक्टर के साथ कुछ दिन काम किया था।

और पढ़ें: Prem Chopra Villain Of Bollywood: प्रेम चोपड़ा वह विलेन जिससे डरना जनता को अच्छा लगता था

3- ड्रग कंट्रोवर्सी के बाद पब्लिक लाइफ को कहा अलविदा: आर्यन को बेहद रिजर्व नेचर का माना जाता है। वह हमेशा से ही पब्लिक से दूर ही रहे हैं और जब उन्होंने थोड़ा घुलना मिलना शुरू किया था। तभी ड्रग कंट्रोवर्सी के चक्कर में उन्हें अपने जिंदगी के सबसे बुरे अनुभवों से गुजरना पड़ा। इसके बाद उन्होंने यह तय कर लिया था कि अब वह पब्लिक अपीयरेंस ना के बराबर रखेंगे। कह सकते हैं कि उन्होंने पब्लिक लाइफ को अलविदा कह दिया है।

4- बॉलीवुड को बैटमैन जैसी फिल्म देने की है इच्छा: यह तो सबको पता ही होगा कि आर्यन खान का अगला प्रोजेक्ट सुपर कमांडो ध्रुव मूवी होने वाली है। लेकिन आर्यन का असली प्रोजेक्ट उसके बाद शाहरुख खान के साथ होगा ,जिसे वह क्रिस्टोफर नोलन की बैटमैन की तरह बनना चाहते हैं। इसे आर्यन का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जा रहा है।अगर सब ठीक रहा तो हम शाहरुख को हॉलीवुड को टक्कर देता एक्शन करते हुए देखेंगे।

5- ब्रेकअप के बाद सिंगल लाइफ करते हैं एंजॉय: आर्यन खान का नाम अक्सर अनन्या पांडे, शनाया कपूर या ऐसे ही अन्य भारतीय एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता है। लेकिन असली खबर तो यह है कि आर्यन खान ने एक अमेरिकन लड़की को डेट किया था और वह रिलेशनशिप खत्म होने के बाद से वह सिंगल ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *