Site icon SHABD SANCHI

Aryan Khan कर रहे हैं फिल्मी दुनिया में डेब्यू, Shah Rukh Khan ने अपने लाडले बेटे के लिए की ये गुजारिश

Shahrukh Khan son Aryan Khan debut in the film industry

Shahrukh Khan son Aryan Khan debut in the film industry

Aryan Khan debut in the film industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स के बच्चे अब फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इब्राहिम मशहूर फिल्ममेकर और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद आर्यन खान के पिता शाहरुख खान ने दी है। एक्टर (Shahrukh Khan) ने बताया कि उनके बेटे आर्यन एक वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन वह करने वाले हैं।

शाहरुख खान ने अपने बेटे के लिए की गुजारिश

सोमवार को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक इवेंट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने बेटे के फिल्मी दुनिया में एंट्री का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा डेब्यू बॉलीवुड प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है। आर्यन ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नाम की सीरीज से बतौर डायरेक्टर कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन के निर्देशन में बन रही ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्माण आर्यन की मां गौरी खान रेड चिलीज के बैनर तले कर रही हैं। इस इवेंट में सभी से बात करते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘एक गुजारिश और बहुत दिल से मैं चाहूंगा कि मेरा बेटा डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहा हैं और मेरी बेटी जो एक एक्ट्रेस है… ये दुनिया उन्हें 50% प्यार दे जितना उन्होंने मुझे दिया है, तो वो बहुत ज्यादा होगा।’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के इस वीडियो को वायरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है।

बेटे का हौसला बढ़ाते शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बेटे का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बेटे के साथ एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया जो नेटफ्लिक्स का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन कमरे के पीछे डायरेक्शन की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके पिता कैमरे के सामने एक्टिंग कर रहे हैं।

https://twitter.com/iamsrk/status/1886433383045054495

इस वीडियो में पिता और बेटे की शानदार जुगलबंदी नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘पिक्चर सालों से पेंडिंग है लेकिन शो अब शुरू होगा। बॉलीवुड पर आर्यन खान की राय देखें… The Ba***ds of Bollywood, जल्द आ रहा है।’ गौरतलब है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। इस फिल्म के अलावा सुहाना कई विज्ञापनों में नजर आ रही हैं।

Exit mobile version