Aryan khan directorial debut: जी हां बिल्कुल सही सुना आपने शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान ने उनसे एकदम अलग राह पकड़ ली है जहां शाहरुख खान एक्टिंग करते करते पूरे देश के की धड़कन बन बैठे थे। वहीं आर्यन खान कुछ और ही करने वाले हैं उन्होंने शाहरुख खान की तरह एक्टिंग न करने का फैसला किया है। वह अपना डेब्यू करते हुए डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।
फैंस को लगा झटका
आर्यन खान एक्टिंग की जगह डायरेक्शन से डेब्यू करने वाले हैं ये ख़बर सुनते ही शाहरुख खान के फैंस काफ़ी निराशा हो गए। शाहरुख के फैंस आर्यन खान को शाहरुख खान की तरह रोमांस करते हुए देखना चाहते थे लेकिन आर्यन खान ने बिल्कुल साफ कर दिया कि उनकी एक्टिंग में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है और वह यही चाहते हैं कि वह अच्छी-अच्छी कहानियां लोगों के सामने लाएं ।
आर्यन ले कर आ रहे हैं बवाल शो
अभी हाल ही में आर्यन के पहले शो ” द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर लॉन्च किया गया है। जिसको लेकर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है ,शाहरुख खान ने खुद इसका टीजर लांच किया और टीजर लॉन्च करते हुए उन्होंने बताया कि यह बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा शो होने जा रहा है।इससे बड़ा शो आज तक बना नहीं है वहीं आर्यन खान ने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है ।इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा तो यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में कई सारे पॉपुलर एक्टर्स एक्ट्रेस शामिल होंगे।
बॉलीवुड का ‘बैड बॉय’ टाइटल?
वैसे तो आर्यन हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं, उनको लेकर एक बैड ब्वॉय वाले इमेज बन सी गई है।लेकिन इस बार आर्यन अपने टैलेंट के दम पर अपने शो की वजह से चर्चा में हैं। खबर तो ये भी है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में ‘किल’ मूवी से डेब्यू करने वाले लक्ष्य लालवानी और खूबसूरत सहर बाम्बा लीड रोल में नजर आएंगे। मगर सबसे बड़ी ख़बर तो ये है कि इस सीरीज में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सलमान खान और करण जौहर जैसे बड़े सितारे कैमियो करने वाले हैं! अब सोचिए, जब इतने बड़े नाम इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, तो इसे देखने की क्रेज कितनी जबरदस्त होगी!
क्या आर्यन बनेंगे अगले किंग
अब देखना तो ये है कि शाहरुख की तरह आर्यन भी अपने फील्ड में सुपरहिट होकर अपनी बादशाहत कायम रख पाएंगे या नहीं। वैसे, उनकी इस नई वेब सीरीज को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। अगर ये सीरीज हिट होती है, तो आर्यन खान को ‘नेक्स्ट बिग डायरेक्टर’ बनने से कोई नहीं रोक सकता