Aryan Khan Debut as Director: बॉलीवुड की सबसे चर्चित युवा पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले आर्यन खान ने आखिरकार निर्देशन में अपना कदम रख दिया है। निर्देशन के क्षेत्र में अपनी बाजी को खेलते हुए आर्यन खान ने bads of bollywood की पहली झलक लॉन्च कर दी है। जी हां, bads of bollywood नेटफ्लिक्स पर आने वाला अगला नया शो है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (aryan khan) अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज की पहली झलक 17 अगस्त 2025 को लॉन्च की गई और इसके लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर तहलका सा मच गया है।

आर्यन खान में दिख रही शाहरुख खान की झलक
Bads of bollywood की पहली झलक के लॉन्च ने ही सोशल मीडिया पर विस्फोट कर दिया है। उसकी पहली झलक में विजुअल्स का ऐसा अनुभव दिया गया जिससे देखने वालों को यंग शाहरुख खान की याद आ गई। इस सीरियल की पहली झलक देखकर ही लोगों ने आर्यन खान को शाहरुख खान (son of shahrukh khan)की परछाई बता दिया। हालांकि लॉन्च में ही आर्यन खान ने मोहब्बतें के डायलॉग के साथ एंट्री मारी जिससे सच मे उनमें शाहरुख खान की झलक की दिखाई दे रही है।
Bads of bollywood की पहली झलक में मुख्य कलाकारों के रूप में सहर बम्बा (sahar bamba) और लक्ष्य (lakshya) को भी प्रमुखता से दिखाया गया। बता दे सहर बम्बा ने अपने करियर की शुरुआत pal pal dil के paas से की थी और उन्हें disney+ हॉटस्टार की विभिन्न वेब सीरीज में भी देखा गया। जबकि लक्ष्य ने रियलिटी टीवी के नाम कमाया और बाद में kill जैसी फिल्म से अपनी पहचान बनाई। माना जा रहा है कि इन दोनों की एंट्री इस शो को एक्शन रोमांस और खिचड़ी का मसालेदार तड़का लगाएंगी।
और पढ़ें: जानिए कब और कहां देख सकते हैं विवादित फिल्म जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला
सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं आर्यन खान
बात करें इस शो को सोशल मीडिया पर मिलने वाली प्रतिक्रिया की तो दर्शकों और नेटीजंस को आर्यन खान का यह अंदाज काफी पसंद आया है। आर्यन खान का नेरेशन, उनकी बोली शाहरुख खान से मिलती-जुलती है। इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य दिग्गज कलाकारों ने भी आर्यन खान की काफी तारीफ की है। कहा जा रहा है कि यह वेब सीरीज आर्यन खान के जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित होगी।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह प्रोजेक्ट रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (red chillies entertainment )के बैनर टैली बनाया गया है जिसमें गौरी खान (gauri khan) और नेटफ्लिक्स में साझेदारी की है। रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स की साझेदारी में यह 6 वां प्रोजेक्ट है इससे पहले नेटफ्लिक्स और रेड चिली ने डार्लिंग, भक्षक ,क्लास ऑफ 83, बेताल और बार्ड ऑफ ब्लड जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है। हालांकि की आर्यन खान का यह मोस्ट अवेटेड शो bads of bollywood नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु कहा जा रहा है कि 20 अगस्त 2025 को शो का एक विशेष प्रीव्यू पेज किया जाएगा जिससे दर्शकों को इस सीरीज की क्रिएटिविटी का अनुभव होगा।