Site icon SHABD SANCHI

सरेंडर से पहले भावुक हुए केजरीवाल, ऐसा क्या बोल गए?

Arvind Kejriwal Surrender

Arvind Kejriwal Surrender

Arvind Kejriwal Surrender: अरविंद केजरीवाल ने दोबारा जेल जाने से पहले दिल्ली की जनता से भावुक अपील की। महिलाओं को एक हज़ार रूपए देने का वादा किया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को आत्मसमर्पण कर दोबारा तिहाड़ जेल जाएंगे। जेल जाने से पहले केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली की जनता से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा, जब मैं फिर से जेल चला जाऊंगा तो अपलोग मेरे माता-पिता को ख्याल रखें और उनके लिए प्रार्थना करें। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार मेरे साथ जेल में कुछ ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि देश बचाने में मेरे प्राण भी चलें जाएं तो लोगों को गम नहीं करना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट आभार जताया। उन्होंने कहा, परसों 2 जून को मुझे सरेंडर करना है। पता नहीं मुझे इन लोग कितने दिन तक जेल के अंदर रखेंगे। लेकिन यह मुझे तोड़ नहीं सकते हैं। इन लोगों ने मुझे जेल के अंदर कई दिनों तक इंसुलिन के इंजेक्शन बंद करवा दिए। जेल के अंदर मेरा इन्सुलिन लेवल बढ़ गया था। उसके चलते मेरा वजन घट गया है। पता नहीं यह लोग मेरे साथ ऐसा क्यों करना चाहते हैं। 2 जून को मैं तीन बजे सरेंडर के लिए घर से निकलूंगा।

Also reads: दिल्ली से गुजरात तक मौत का हाहाकार

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है इस बार जेल के अंदर ज्यादा प्रताड़ित किया जाए। उन्होंने दिल्ली की जनता को भरोसा दिया कि उनका काम काज कभी नहीं रोकेगा। आप अपना ख्याल रखिएगा, मुझे जेल के अंदर आपकी चिंता होती है। अगर आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपका कोई भी काम नहीं रुकेगा। केजरीवाल जहां भी रहे, आपके सारे काम चलते रहेंगे। आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला वलीनिक, फ्री दवा, फ्री बस यात्रा सभी काम चलते रहेंगे।‌ जेल से लौटकर सभी माताओं-बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देना शुरु कुरूगा।

Visit our youtube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version