Arvind Kejriwal claimed PM: तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहला रोड शो किया। दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता और पंजाब सीएम के साथ हनुमान जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भाजपा की मंशा पर बड़ा खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया।
Arvind Kejriwal का पहला रोड शो
शनिवार को दक्षिणी दिल्ली से इंडी गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शाम 4 बजे रोड शो करेंगे। यह रोड शो शम्सी तालाब मुख्य महरौली मार्केट से शुरू होगा। रोड शो से पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नीति पर कई बड़े खुलासे किए।
Arvind Kejriwal को ‘आप के संकटमोचक’ बने कांग्रेस नेता ने कराया रिहा
PM मोदी का चला रहें खतरनाक मिशन
दिल्ली सीएम (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ नहीं बल्कि ‘वन नेशन वन लीडर’ नाम की खतरनाक मिशन चालू कर रखा है। इस मिशन के तहत भाजपा विपक्ष के सभी नेताओं को निपटने की प्लानिंग बना रही है। अगर बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो वह इन सभी विपक्षी नेताओं को जेल में भेज देगी। उन्होंने कहा कि उत्तर से दक्षिण तक के कई नेता पहले से ही जेल में बंद हैं। उन्होंने आगे कहा अगर यह चुनाव जीत गए तो भाजपा अपने प्रतिद्वंदी नेताओं को भी नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी सीएम योगी को दो महीने में ही निपटा देंगे। इन्होंने शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, वसुंधरा राजे का करियर खत्म कर दिया।
Arvind Kejriwal – मुझे झूठे केस में फंसायाु
उन्होंने (Arvind Kejriwal) अपने संबोधन में यह भी बताया कि उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सवाल उठा रहे थे कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं दे रहें। जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि देश में बीते 75 साल में दिल्ली जैसी ऐतिहासिक जीत किसी पार्टी को नहीं मिली। बीजेपी वालों को पता था कि दिल्ली में आप को नहीं हरा पाएंगे। इसलिए उन्होंने साजिश रच कर झूठे केस में उन्हें जेल भेज दिया। इन्होंने सोचा था कि जेल जाने के बाद वो खुद ही इस्तीफा दे देगा और सरकार चली जाएगी। लेकिन इनका प्लान कामयाब नहीं हुआ।
इसलिए नहीं दिया CM पद से इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जेल से सरकार चलाने का फैसला इसलिए किया था ताकि वह बीजेपी सरकार की इस प्लानिंग को कामयाब होने से रोक सके। इसलिए अगर वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो इसका यही कारण है कि वह तानाशाह से लड़ रहे हैं।
Rahul Gandhi ने माना कांग्रेस ने की हैं गलतियां
“मैंने ठान लिया था कि मैं जनतंत्र जेल से चलाकर दिखाऊंगा, सरकार जेल से चलाकर दिखाऊंगा। आज अगर मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं तो इसका एक कारण है कि मैं तानाशाह से लड़ रहा हूं, क्योंकि अगर कल इनकी सरकार बनी तो ये अन्य राज्यों के सीएम को झूठी केस में फंसाकर जेल में डाल देंगे और उनकी सरकार गिरा देंगे। मैं इनकी यह मंशा पूरी नहीं होने दूंगा।” – Arind Kejriwal , Delhi CM