Arvind Kejriwal PC “2014 में PM मोदी ने नियम बनाकर अडवाणी को हटाया था, अब खुद फ़ॉलो करेंगे”

Arvind kejriwal and Akhilesh Yadav in Lucknow : लोकसभा चुनाव पांचवें चरण की ओर बढ़ रहा है। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के सात लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होना है। 20 में को लखनऊ और रायबरेली लोकसभा सीट पर मतदान होगा। प्रदेश की यह दोनों ही सीटें हॉट सीट बनी हुई है। लखनऊ में आज अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Arvind Kejriwal PC) की। इस दौरान इंडी गठबंधन के दोनों बड़े नेताओं ने भाजपा पर बड़ा सियासी हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वो आरक्षण पर हमला करेंगे। वही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि PM मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अमित शाह को बैठना चाहते हैं।

अखिलेश ने कहा ‘भाजपा के चारों खाने चित’

लखनऊ में बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Arvind Kejriwal PC) आयोजित हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की चाल जनता अब समझ गई है। इस बार ये (BJP) 140 सीट के लिए तरस जाएंगे। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बीजेपी पंजाब और दिल्ली में भी कम सीटें पाएगी। उनके चारों खाने चित पड़े हैं। इस चुनाव में उनकी सबसे बड़ी हार होगी। अगर उनकी सरकार बनी तो यह आरक्षण पर हमला करेंगे। इसलिए सबसे पहले हमें संविधान को बचाना है।

BJP 140 सीटों के लिए भी तरसेंगे

अखिलेश यादव ने कहा, “140 करोड़ की जनता इस बार इन्हें (BJP) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा…”

संविधान बदलना चाहती है बीजेपी

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Arvind Kejriwal PC) में बीजेपी को लेकर चार बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले चार बड़ी बात बोलूंगा पहली बात ये कि बीजेपी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनना चाहती है। दूसरी बात बात ये कि बीजेपी सत्ता में आएगी तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देगी। तीसरी बात ये कि ये (BJP) 400 सीट का दावा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये संविधान बदल कर एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं। चौथी बात ये कि इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है।

केजरीवाल के चार बड़े दावे (Arvind kejriwal PC)

अमित शाह बनेंगे पीएम (Arvind kejriwal PM)

पीएम मोदी ने अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए लोगों से वोट की अपील की है। क्योंकि साल 2014 में पीएम मोदी ने खुद पार्टी में यह नियम बनाया था कि कोई भी नेता जो 75 वर्ष की उम्र पार कर लेगा उसे न तो पार्टी में और न ही सरकार में कोई पद मिलेगा। इसी नियम के तहत इन्होंने लालकृष्ण आडवाणी रिटायर रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर किया था। मुझे पूरा यकीन है कि पीएम मोदी अपने बनाए नियम को कभी नहीं तोड़ेंगे। सरकार बनते ही पीएम मोदी (PM Modi) रिटायरमेंट लेंगे और अमित शाह को पीएम बना देंगे। पीएम मोदी अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनके ही पार्टी के लोग ऐसा सोचेंगे कि पीएम मोदी ने यह नियम केवल आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था।

Also Read : PM Modi Net Worth : देश के सबसे गरीब नेता हैं पीएम मोदी, पत्नी की संपत्ति नहीं बताई

PM मोदी ने नहीं कहा मैं इस्तीफा नहीं दूंगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था।”

यूपी का मुख्यमंत्री कोई और बनेगा

बीजेपी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) को उनके पद से हटाना चाहती है। यूपी का मुख्यमंत्री कोई और बनेगा। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि चार दिन पहले मेरे द्वारा दिए गए इस बयान पर अभी तक किसी भी भाजपा नेता का बयान नहीं आया है। पार्टी के किसी भी नेता ने अबतक सीएम योगी के समर्थन में कुछ भी कहा। क्योंकि पार्टी के सभी नेता भी यह बात जानते हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ नहीं कहा।

सीएम योगी का हटना तय (Arvind kejriwal PC)

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई। उनका हटना अब लगभग तय है।”

Also Read : Balia Lok Sabha : “मेरी गलती की सजा अखिलेश यादव और सनातन पांडे को मत देना” संग्राम सिंह

आरक्षण खत्म कर देगी बीजेपी

बीजेपी संविधान बदलना चाहती है। यही वजह है कि यह 400 सीट पाना चाहते हैं। क्योंकि अगर इनके पास 400 सीटों से कम सीटें आती हैं तो इनकी ये संविधान बदलने के लिए समर्थ नहीं हो पाएंगे। सत्ता में आने के बाद बीजेपी सबसे बड़ा हमला आरक्षण पर करेगी। ये ST, SC और OBC आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं।संविधान में संशोधन का दौर जारी रहेगा। ये लोग संविधान बदलकर देश में तानाशाह बनना चाहते हैं।

बीजेपी की सरकार नहीं बन रही

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को ज्यादा सीटें मिल रही हैं। देशभर से जो आंकड़े मिल रहे हैं, उसमें बीजेपी की सबसे बड़ी हार होगी। इन्हें (BJP) ज्यादा सीटें नहीं मिल रही हैं, इसलिए ये परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *