Arvind Kejriwal News : आज सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सीबीआई और केजरीवाल के वकील के बीच बहस चली। आखिर में हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक बरकरार रखी है। कोर्ट आज शाम 4.30 बजे फैसला सुनाएगा। कोर्ट में दलीलों के बाद सीबीआई ने केजरीवाल को पांच दिन के लिए रिमांड में लेने की मांग की।
CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार
26 जून, बुधवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से अभी गिरफ्तारी करने पर सवाल पूछें। जिसपर सीबीआई के वकील ने अरविंद केजरीवाल को 5 दिन की रिमांड में लेने की मांग की। इसके बाद केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने जाँच अधिकारी की कार्रवाई पर सवाल उठाएं।
कोर्ट ने गिरफ्तारी पर CBI से पूछा सवाल (Arvind Kejriwal News)
राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कोर्ट द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया। सीबीआई ने जवाब दिया कि अभी गिरफ्तारी इसलिए हुई है क्योंकि इससे पहले केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अंतरिम जमानत पर थे। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसलिए उस वक्त उनको गिरफ्तार करना सही नहीं होता, इससे गलत संदेश जाता। सीबीआई ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को कम नहीं करना चाहते हैं।
केजरीवाल के वकील ने कहा – क्या जरूरत थी
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि अदालत को यह सोचना है कि अभी गिरफ्तारी की जरूरत थी या नहीं। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि सीबीआई को रिमांड अब क्यों चाहिए। वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अर्नेश कुमार और अंतिल के फैसले में दिशा-निर्देश दे दिए हैं। मगर इसके बाद भी सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी की तरह काम न कर के कुछ लोगों को खुश करने के लिए काम कर रही है। CBI चाहती है कि केजरीवाल हिरासत में ही रहें।
Also Read : ओम बिरला ने बनाया दूसरी बार स्पीकर बनने का रिकॉर्ड, जानिए राजनीतिक सफ़र और उनके जीवन के बारे में
केजरीवाल के वकील ने कहा – CBI के पास सबूत नहीं
राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) के वकील विक्रम चौधरी ने आगे कहा कि CBI का कहना है कि वो जाँच में सहयोग नहीं कर रहें। मगर सहयोग न करना भी गिरफ्तारी का आधार नहीं है। CBI के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। सीबीआई को ठोस सबूत के जरिए साबित करना चाहिए कि केजरीवाल जाँच में सहयोग नहीं कर रहें।
CBI ने मांगी 5 दिन की रिमांड (Arvind Kejriwal News)
कोर्ट में दलीलें पूरी होने के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी और मांगी है। सीबीआई के वकील ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। केजरीवाल स्पष्ट नहीं बता रहें हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे। जबकि सीबीआई के पास इसके सबूत हैं। मगर केजरीवाल का कहना है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे। इन सवालों के जवाब के लिए 5 दिन की रिमांड चाहिए।
केजरीवाल न झुकेगा न टूटेगा – आप
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया, “तानाशाह ने जुल्म की सारी हदें पार कर दीं। आज जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने की पूरी संभावना थी तो बौखलाहट में बीजेपी ने फर्जी केस के जरिए CBI से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया। सीबीआई, अरविंद केजरीवाल को Rouse Avenue Court लेकर पहुंची, जहां उनका Blood Sugar Level बहुत नीचे गिर गया. तानाशाह, तुम कितने भी जुल्म ढा लो, केजरीवाल ना ही झुकेगा और ना ही टूटेगा।