Site icon SHABD SANCHI

केजरीवाल जेल में ये कौनसी तीन किताब पढ़ना चाहते हैं?

Arvind kejriwal

Arvind kejriwal

शराब नीति केस में 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से जुड़े दो मामलों पर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

ED ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिमांड ख़त्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया।

ED की ओर से ASG राजू और केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता ने पैरवी की.

ED ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हमे सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे हमे गुमराह कर रहे हैं. इस पर कोर्ट ने पूछा कि जुडिशियल कस्टडी के लिए दलीले कितनी सही है?

ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने फोन का पासवर्ड शेयर नहीं कर रहे हैं. हम बाद में इनकी ज्युडिशियल कस्टडी की मांग करेंगे। ये हमारा अधिकार है. इसके बाद कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि- अरविन्द केजरीवाल को जेल में 3 किताबें दी जाएं- गीता,रामायण और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड।

दूसरा मामला केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल से सरकारी आदेश के खिलाफ था. सुरजीत सिंह यादव ने PIL दाखिल दाखिल कर जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी. इस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस ममोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा के बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी.

केजरीवाल बोले- ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है

इस पहले कोर्ट में पेश के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से कहा- ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है. सुनवाई के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के मंत्री आतिशी ,गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज भी कोर्ट में मौजूद थे.

11 दिन की रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें 22 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें 22 मार्च को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक यानी 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद 28 मार्च की सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा था. आज उन्हें 15 अप्रैल यानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Exit mobile version