Arvind Kejriwal Jail: दिल्ली सीएम और दिल्ली शराब घोटाला के प्रमुख आरोपी अरविंद केजरीवल (Arvind Kejriwal) फिर से तिहाड़ जेल चले गए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिन की अंतरिम जमानत का समय खत्म होने के साथ ही केजरीवाल को सरेंडर करना पड़ा. हालांकि इस सरेंडर को कुछ दिन और टालने के लिए दिल्ली सीएम ने भरसक प्रयास किए लेकिन ये कोशिशे काम नहीं आईं. 2 जून को केजरीवाल की भव्य विदाई हुई. दिल्ली सीएम ने पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, फिर कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर गए, उसके बाद AAP दफ्तर जाकर अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिले और इतना सब करने के बाद दोपहर बाद तिहाड़ पहुंच गए. तो ये रही आज की खबर, दिल्ली शराब घोटाला और केजरीवाल की जेल, इन सब को साइड में रखते हैं. केजरीवाल गुनहगार हैं या बेक़सूर हैं इसका फैसला कोर्ट करेगा मगर इस पूरे घटनाक्रम को जिस तरह आम आदमी पार्टी पेश कर रही है उसका हिसाब कौन करेगा?
आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल अपनी तुलना शहीद भगत सिंह से कर रहे हैं. उस भगत सिंह से जिसने 21 साल की उम्र में देश के लिए जान कुर्बान कर दी थी. जो भारत के नेशनल हीरो हैं. केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी कुछ ऐसे पोस्ट कर रही है जिसमे उन्हें नए भगत सिंह की तरह पेश किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के इस पोस्ट को देखिये- लिखा है कर्तव्य पूरा करके वो फिर भगत सिंह के रास्ते पर चल दिया। क्या आम आदमी पार्टी को मालूम भी है कि भगत सिंह क्यों जेल गए थे? और कैसे गए थे? क्या वो शराब घोटाला मामले में जेल गए थे?
अब ये दूसरा पोस्ट देखिये-
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में जेल जाने को तैयार केजरीवाल- लोकतंत्र बचाने की लड़ाई? मतलब लोकतंत्र खतरे में हैं? खतरे में हैं तो इंडि दल और खुद AAP कैसे 295 सीट जीतने का दावा कर रही है? और शराब निति घोटला मामले में जेल जाकर अरविंद केजरीवाल कौन सा लोकतंत्र बचा रहे हैं?
केजरीवाल का तीसरा पोस्ट देखिए-
इसमें लिखा है मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल रहा हूं, मुझे इस बात पर गर्व है. क्या वाकई केजरीवाल देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहे हैं? ED ने उन्हें बेवजह दिल्ली लिकर पॉलिसी स्कैम का मास्टरमाइंड बताया है?
बात साफ़ है, ना तो केजीवाल जेल जाकर भगत सिंह की राह पर चल रहे हैं, न जेल जाकर वे लोकतंत्र बचाने का काम कर रहे हैं और ना ही देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहे हैं. खैर केजरीवाल ने जेल जाने से पहले ही मेडिकल चेकअप का हवाला देते हुए 7 दिन की मोहलत मांगी थी, लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने फैसले को 5 जून तक के लिए सुरक्षित कर लिया। यानी अरविन्द केजरीवल की बेल को लेकर 5 जून को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। ED ने इसका विरोध भी किया है लेकिन ऐसी संभावना है कि अदालत केजरीवाल को मेडिकल जांच के लिए कुछ दिनों की मोहलत दे सकती है. वैसे भगत सिंह से केजरीवाल को कम्पेयर करने पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं