Site icon SHABD SANCHI

केजरीवाल नहीं बता रहे iPhone का पासवर्ड, ED पहुंची Apple के पास

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पिछले एक हफ्ते से ED के कस्टडी में हैं. खबर है कि हर दिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यदि अफसर लगभग 5 घंटे की पूछ्ताछ करते हैं. लेकिन, इस पूछ्ताछ के दौरान ED के सामने एक चुनौती आ गई है. ईडी ऑफिसर के सामने अभी अरविन्द केजरीवाल के फ़ोन को खोलने की चुनौती है. इंडियन एक्सप्रेस की सूत्रों की माने तो सीएम केजरीवाल ने आईफोन स्विच ऑफ कटर दिया है ोर्फ वो अपने का पासवर्ड किसी को भी नहीं बता रहे हैं. अब ED ने केजरीवाल का फ़ोन एक्सेस करने के लिए Apple कंपनी से मदद मांगी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने जब एप्पल से समपर्क किया तो कंपनी ने बताया कि फोन का डेटा हासिल करने के लिए पासवर्ड जानना जरुरी है. दरअसल ED के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई इलेक्ट्रॉनिक सबूत नहीं है. ED को केजरीवाल के चार फ़ोन मिले थे जिन्हें जब्त कर लिया गया.

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) क्यों नहीं बता रहे पासवर्ड?

मामले से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके फोन का डेटा- चैट एक्सेस करने से ED को AAP की चुनावी रणनीति और गठबंधन के बारे में जानकारी मिल जाएगी। CM ने कथित तौर पर ED को बताया है कि वो उस फोन का इस्तेमाल एक ही साल से कर रहे हैं और 2020-2021 में शराब नीति तैयार समय वो किसी दूसरे फोन का इस्तमाल करते थे जो कि उनके पास नहीं है. इधर, ED ने केजरीवाल की रिमांड चार दिन और बढ़ाने की मांग का प्रस्ताव रखा है. अगर रिमांड नहीं मिलती है तो न्यायिक तो वो CM की न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है.

Exit mobile version