इस मैच में जब अरुंधति रेड्डी (ARUNDHATI REDDY) को गेंदबाजी सौंपी गई तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी नुकसान के 50 रन बना चुकी थी,,,
ARUNDHATI REDDY: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव देखने को मिले। जिसमें तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी (ARUNDHATI REDDY) को शामिल किया गया है। उन्होंने अपने चयन को पूरी तरह से सही साबित किया और गेंदबाजी में ऐसा कारनामा किया जो अब तक भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में कोई भी गेंदबाज वनडे फॉर्मेट में नहीं कर पाई है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का किया बड़ा नुकसान
इस मैच में जब अरुंधति रेड्डी (ARUNDHATI REDDY) को गेंदबाजी सौंपी गई तब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी नुकसान के 50 रन बना चुकी थी। इसके बाद रेड्डी ने पहले जॉर्जिया वोले को अपना शिकार बनाया और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन और झटके दिए। रेड्डी ने फोएबे लीचफील्ड, बेथ मूनी और एलिस पेरी को भी पवेलियन भेजा। इसके साथ ही अरुंधति ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की चार टॉप-4 खिलाड़ियों के विकेट लिए।
ARUNDHATI REDDY ने रचा इतिहास
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अरुंधति रेड्डी (ARUNDHATI REDDY) चौथी ऐसी गेंदबाज बन गई हैं। जिन्होंने किसी एक मैच में विरोधी टीम के टॉप-4 खिलाड़ियों का विकेट लिया हो। इसके अलावा अरुंधति यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं।
2018 में खेला पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
अरुंधति रेड्डी (ARUNDHATI REDDY) को भारतीय महिला टीम की ओर से साल 2018 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। 27 साल के रेड्डी के अब तक के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 33 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें वह 28 विकेट लेने में सफल रही हैं। इसके अलावा वह अब तक 5 वनडे मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं।