Artificial Rain In Delhi After Diwali: दिवाली के बाद दिल्ली से पॉल्यूशन हटाने का सॉलिड जुगाड़

Artificial Rain In Delhi After Diwali: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक हो गया है। बुधवार को दिल्ली के कई केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम बारिश (Cloud Seeding) की पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली से सटे नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ हो गई है, और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 14 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में GRAP-1 के तहत प्रतिबंध लागू किए हैं। नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों पर पानी छिड़काव शुरू कर दिया है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और कारण

बुधवार को दिल्ली के 20 केंद्रों पर AQI ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि 13 केंद्रों पर यह ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा। सबसे अधिक प्रदूषण आनंद विहार में 345, वजीरपुर में 325, द्वारका सेक्टर-8 में 314, डीयू नॉर्थ कैंपस में 307 और सीआरआरआई मथुरा रोड में 307 दर्ज किया गया। प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण परिवहन उत्सर्जन माना जा रहा है। इसके अलावा, दिवाली के बाद उत्तर और मध्य भारत में पराली जलाने का सिलसिला शुरू होने से प्रदूषण की रफ्तार और तेज हो जाती है, खासकर हरियाणा और पंजाब में जहां दिल्ली के सबसे नजदीक पराली जलाई जाती है।

2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इससे किसानों को परेशानी हुई। केंद्र सरकार ने 2021 के CAQM अधिनियम के तहत नियम बनाए: 2 एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाने पर 5,000 रुपये, 2-5 एकड़ पर 10,000 रुपये और 5 एकड़ से अधिक पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगता है।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिवाली के एक दिन बाद चुनिंदा इलाकों में कृत्रिम बारिश (Artificial Rain Plan) कराई जा सकती है। मौसम विभाग की मंजूरी का इंतजार है, जो अगले 2-3 दिनों में हरी झंडी दे सकता है। इसके बाद ब्लास्टिंग/स्प्रे के साथ क्लाउड सीडिंग का सैंपल लिया जाएगा। सिरसा ने बताया कि बादलों के छाने का इंतजार किया जा रहा है, और एक प्लेन भेजकर काम शुरू किया जा सकता है। सभी तैयारियां पूरी हैं, जिसमें 2 पायलटों को 4 दिनों की ट्रेनिंग दी गई है। इसका असर 3 घंटों में नजर आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *