Mark Wahlberg की फिल्म ‘Arthur The King’ का ट्रेलर, दिल छू लेगा

Arthur The King Movie in Hindi: अमेरिकन एक्टर मार्क वाह्ल्बर्ग (Mark Wahlberg) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आर्थर द किंग’ एक हॉलीवुड मूवी है, जिसकी एंट्री सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 (Arthur The King Release Date) को होगी। इस फिल्म का निर्देशन साइमन सेलोन जोन्स (Simon Cellon Johnes) ने किया है और फिल्म के राइटर माइकल ब्रांट (Writer Michael Brandt) हैं. इस फिल्म की कहानी मिकेल लिंडनॉर्ड (Mikael Lindnord) और वाल हुडसन (Val Hudson) के साल 2016 के नॉन-फिक्शन (Non-Fiction) बुक ‘द डॉग हू क्रॉस्ड द जंगल टू फाइंड ए होम’ (The Dog Who Crossed The Jungle To Find A Home) पर आधारित है.

इस फिल्म की घोषणा साल 2019 पैरामाउंट प्लेयर्स (एक अमेरिकी फिल्म निर्माता कंपनी जो विश्व की पाँचवीं सबसे पुरानी और अमेरिका की दूसरी सबसे पुरानी फिल्म स्टुडियो कंपनी है) रिलीज़ के दौरान हुई थी.

Also Read:https://shabdsanchi.com/ranbir-kapoor-ramayana/

क्या है आर्थर द किंग की कहानी?

Story Of Arthur The King: लायंसगेट (Lionsgate) ने ‘आर्थर द किंग’ का ट्रेलर 16 नवंबर 2023 को रिलीज़ किया है. आर्थर द किंग की पूरी कहानी इसके लेखक मिकेल लिंडनॉर्ड की असल जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के लीड रोल में एक कुत्ता है, जो सिर्फ लिंडनॉर्ड के साथ रहने के लिए 400 माइल का लम्बा रास्ता तय करता है. दरअसल, लिंडनॉर्ड और उनकी टीम ने साल 2014 में 435 माइल के रेस में हिस्सा लिया था.

https://twitter.com/coldestvids/status/1734154131164581948

रास्ता इतना लम्बा था कि उसे तय करने के लिए लिंडनोर्ड (Lindnord) के टीम मेंबर्स को कायाक, बाइक और पैदल से इक्वाडोर के जंगलों से होकर गुजरना पड़ा. इस दौरान आर्थर ने टीम को चट्टान से गिरने से भौंक कर बचाया और इसी के बाद वह उनकी टीम में शामिल हो गया. लिंडनोर्ड ने उस कुत्ते की बहादुरी पर उसे ‘किंग आर्थर’ (King Arthur) नाम दिया था. रेस के खत्म होने के बाद लिंड्नोर्ड ने आर्थर को अडॉप्ट कर लिया था. साल 2020 में आर्थर ने दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन जीत, प्यार, दोस्ती और वफादारी का असली मतलब सीखा गया. यही कहानी फिल्म (Story Of Arthur The King) के ट्रेलर (Arthur The King Trailer) में दिखाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *