तेज गेंदबाज अर्शदीप (ARSHDEEP SINGH) ने एक मेडन ओवर फेंकन के साथ ही 6.22 की इकोनॉमी से 56 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए
NEW DELHI: भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) इन दिनों घरेलू क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की। लेकिन इस मैच में वह न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। पहले उन्होंने 3 विकेट लिए और फिर बल्ला थामते हुए शानदार 49 रन भी बनाए। इतने ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद अर्शदीप (ARSHDEEP SINGH) अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके खेल पर 19 साल के अर्शिन कुलकर्णी की शतकीय पारी का साया पड़ गया।
ARSHDEEP SINGH का ऑलराउंड प्रदर्शन
महाराष्ट्र के खिलाफ इस मैच में पंजाब की ओर से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले तो उन्होंने गेंद से तहलका मचा दिया। महाराष्ट्र की पारी के दौरान अर्शदीप ने 9 ओवर फेंके। तेज गेंदबाज ने इस दौरान एक मेडन ओवर भी फेंका। अर्शदीप (ARSHDEEP SINGH) ने 6.22 की इकोनॉमी से 56 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज ने रुतुराज गायकवाड़, अर्शिन कुलकर्णी और सिद्धेश वीर को आउट किया।
बल्ले से भी दिया ARSHDEEP SINGH ने योगदान
गेंद से अहम योगदान देने के बाद अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) ने बल्ले से भी योगदान दिया। पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि अर्शदीप सिंह अर्धशतक से चूक गए। उनका विकेट प्रदीप दाधे ने 49 रन के निजी स्कोर पर लिया। अर्शदीप पंजाब के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। अर्शदीप सिंह के दमदार खेल के बावजूद पंजाब की टीम को मैच में 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसकी वजह बने अर्शीन कुलकर्णी।
यह भी पढ़ें- SAYALI SATGHARE: बेटी को खेलता देख माता-पिता के छलके आंसू!
महाराष्ट्र ने 6 विकेट खोकर 275 रन बनाए
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 6 विकेट खोकर 275 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल रहे 19 साल के बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने कमाल कर दिया। उन्होंने 137 गेंदों में 107 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। जबकि अंकित बावने ने 60 रनों की पारी खेली। अर्शदीप के अलावा नमन धीर ने दो और अभिषेक शर्मा ने एक विकेट लिया। 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 205 रनों पर ढेर हो गई। अर्शदीप के 49 रनों के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 48 रन बनाए।