Site icon SHABD SANCHI

सतना विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी, एमपी एमएलए कोर्ट ने दिए आदेश

जबलपुर। एमपी के सतना विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वांरट जारी किया है। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डीपी सूत्रकार ने सतना एसपी को आदेश दिए है कि अगली सुनवाई में पुलिस उन्हे पेश करें। विधायक का यह गिरफ्तारी वांरट 1 लाख 25000 के चेंक बाउंस मामले में जारी किया गया है।

यह है मामला

जो जानकारी आ रही है उसके तहत यह मामला साल 2016 का है। जहां कटनी के विजय कनकने ने 1 लाख 25 हजार रुपए के चेक बाउंस होने पर 4 मार्च 2016 को कटनी जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था, चूकि सिद्धार्थ कुशवाहा विधायक है इसके चलते केस जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया।

पेश नही हुए विधायक

एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने प्रकरण का अवलोकन करने पर पाया कि साल 2016 से अभियुक्त सिद्धार्थ कुशवाहा लगातार अनुपस्थित हैं. आदेश के अनुसार फरवरी 2018 में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इसके बाद भी वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। अब एमपी एमएलए कोर्ट की तरफ से सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अगली सुनवाई 3 अप्रैल को निर्धारित की गई है।

Exit mobile version