Site icon SHABD SANCHI

जिलास्तरीय स्विमिंग कम्पटीशन ने अर्नव भट्ट ने हासिल किया प्रथम स्थान

swimming competition

swimming competition

Arnab Bhatt secured first position in district level swimming competition: रीवा में आयोजित जिलास्तरीय स्विमिंग कम्पटीशन ने अर्नव भट्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

उपरहटी निवासी अर्नव भट्ट कक्षा 5वीं के छात्र हैं। विलबांग स्कूल के स्विमिंग पूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अर्नव भट्ट ने बताया कि इस कम्पटीशन के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी। उनकी इस सफलता पर परिवार जनो ने हर्ष व्यक्त किया है।

Exit mobile version