Army Truck Accident Doda Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक सेना की गाड़ी (Army Truck Accident Doda) 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई है।
सेना के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 21 जवान सवार थे। इनमें से 11 जवान घायल हो गए हैं। जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ। सभी जवान एक ऊपरी इलाके में स्थित पोस्ट पर जा रहे थे तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया।
उपराज्यपाल बोले- हादसे से दुखी हूं
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि इस हादसे से दुखी हूं। इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है।
घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
