विदिशा। आर्मी की तैयारी कर रहे एमपी और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए गुड़ न्यूज आ रही है। जिसके तहत एमपी के विदिशा में 22 अगस्त से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल की ओर से 22 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक विदिशा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ऐसे मिलेगी भर्ती के लिए एन्ट्री
जानकारी के तहत सेना भर्ती की रैली में केवल उन्ही लोगो को प्रवेश मिल पाएगा जिनके प्रवेश कार्ड पर डेट और टाइम मैच करेगा। अभ्यर्थियों की दौड़ रात्रि एक बजे से प्रारंभ होगी। रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, सभी आवश्यक दस्तावेज अधिसूचना अनुसार तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ लाना अनिवार्य होगा।
ये होगे रैली के लिए पात्र
एमपी में होने जा रही सेना भर्ती रैली के लिए वही उम्मीदवार पात्र होगे, जिन्होंने सेना द्वारा जून-जुलाई 2025 में आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानि की सीईई उत्तीर्ण किया है। रैली के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता, दस्तावेज़ों की जांच और चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।
भोपाल सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित इस रैली में मध्यप्रदेश के 15 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे। इनमें अशोकनगर, भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पन्ना, पांढुर्णा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा शामिल हैं। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होगी। साथ ही सिपाही फार्मा, तकनीकी नर्सिंग सहायक, धर्मगुरु, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।
सेना भर्ती कार्यालय, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत केंद्रीय नियंत्रण श्रेणी के पदों सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक, धर्म गुरु, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टाेग्राफर की भर्ती प्रक्रिया 31 अगस्त से एक सितम्बर 2025 को होगी।