शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी जिला अंतर्गत नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरूवार की दोपहर सेना का फाइटर प्लेन खेत में गिर जाने से उसमें आग लग गई। ग्रामीणों की नजर जैसे ही जल रहे प्लेन पर पड़ी तो वहे मौके पर पहुचे। वही मौके पर स्थानिय प्रशासन के अधिकारी पहुचे और विमान हादसे को लेकर जांच कर रहे है। बताया जा रहा है कि सेना के लडाकू विमान में दो पायलट सवार थें और वे दोनों अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिए है।
ग्वालियर से भरी थी उड़ान
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत शिवपुरी जिले में क्रैश हुआ सेना का फाइटर 2000 मिराज प्लेन एमपी के ग्वालियर से उड़ान भरा था। वह खेत में अचानक से नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई। जो खबर आ रही है उसके तहत ग्वालियर सेना का दूसरा हेलीकाप्टर मौके पर पहुचा और घायल पायलटों को ईलाज के लिए ग्वालियर ले गया है। विमान क्रैश को लेकर सेना के आर्फिसर जांच कर रहे है।
एमपी के शिवपुरी में सेना का फाइटर प्लेन खेत में गिरा, लगी आग, दो पायलट घायल
