Arman’s Brother Amaal Malik : ‘मैं डिप्रेशन में हूं…’ सिंगर अमाल मलिक का छलका दर्द, परिवार से तोड़ा रिश्ता 

Arman’s Brother Amaal Malik : मशहूर सिंगर अरमान मलिक के बड़े भाई अमाल मलिक अपने एक पोस्ट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। इस पोस्ट में अमाल मलिक ने अपना पारिवारिक दर्द बयां किया है। अमाल मलिक ने कहा कि वह डिप्रेशन में है और उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है। अब अमाल मलिक के उनके परिवार के साथ केवल ऑफिशियल रिश्ते ही रहेंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करते समय अमाल मलिक काफी ज्यादा भावुक दिखे। 

अमाल मलिक ने परिवार से तोड़ा रिश्ता | Amaal Mallik Broke out

बॉलीवुड फिल्मों में हिट गाने देने वाले अरमान मलिक ने दो महीने पहले ही शादी की थी। महेश 2 महीने बाद ही परिवार में खुशियां दुख में बदल गई। अरमान मलिक के बड़े भाई अमाल मलिक जो खुद एक बड़े म्यूजिशियन और सिंगर है, अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर अमाल मलिक ने अपने डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि उनके डिप्रेशन में होने की वजह उनका परिवार है। अब अमाल मलिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 अरमान के भाई हैं Amaal Malik | Arman’s Brother Amaal Malik

बता दे कि संगीतकार डब्बू मलिक के बड़े बेटे अमाल मलिक ने कम उम्र में अपना म्यूजिक का करियर शुरू किया था। अमाल मलिक एक अच्छे सिंगर के साथ-साथ अच्छे म्यूजिशियन भी है। अमल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। अमाल मलिक को बड़ा ब्रेक सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से मिला था। इसके बाद अमाल मलिक ने एक नहीं बल्कि कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को अपने गाने दिए हैं। अमन मलिक की तरह उनके छोटे भाई अरमान मलिक भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर है। ज्यादातर अमाल मलिक अपने भाई अरमान मलिक के लिए गाने कंपोज करते हैं। अमाल मलिक के कई कंपोस्ट किए गए गानों को अरमान मलिक ने अपनी आवाज दी है। यह सभी गाने म्यूजिक इंडस्ट्री में सुपरहिट हुए हैं। 

डिप्रेशन में हैं सिंगर अमाल मलिक | singer amaal malik post

आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर अमाल मलिक (Amaal Malik) ने एक पोस्ट शेयर किया। जैसे यह पोस्ट वायरल हुआ हर कोई चौक गया। दरअसल इस पोस्ट में अमाल मलिक ने अपने डिप्रेशन में होने की बात लिखी है। इस पोस्ट में अमाल मलिक ने अपने माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक से रिश्ता तोड़ने की बात भी की है। अमाल मलिक ने लिखा कि वह डिप्रेशन में है और उन्होंने अपने घरवालों से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं। 

‘मेरे पेरेंट्स से मुझे भाई से दूर कर दिया’ : Amaal Malik

इंस्टाग्राम पर अमाल मलिक ने लिखा, “मैंने अपने भाई के गाने की क्षमता के साथ मिलकर XYZ के भतीजे या बेटे कहलाने की कहानी को बदल दिया है। जो भी हम आज हैं यह जर्नी हम दोनों के लिए बहुत शानदार रही है, लेकिन मेरे पेरेंट्स के एक्शन के कारण हम भाई एक दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं। इन सभी ने मुझे खुद के लिए यह कदम उठाने पर मजबूर किया है। क्योंकि उसने मेरे दिल पर बहुत गहरा घाव छोड़ दिया है। “

Also Read : Disha Salian Death : 5 साल पहले दिशा सुसाइड मामले में फंसे आदित्य ठाकरे, भाजपा बोली- तुरंत गिरफ्तार करो

‘मेरे अपनों ने मेरी आत्मा के टुकड़े कर दिए’ | Arman Malik’s Brother

इंस्टाग्राम पर शेयर करके पोस्ट में अमाल मलिक के आगे लिखा, ” आज मैं कैसे पॉइंट पर खड़ा हूं जहां मेरी शांति छीन ली गई है। इमोशनली और आर्थिक रूप से भी मैं टूट चुका हूं, लेकिन ये मेरी सभी टेंशन में सबसे कम है। वास्तव में जो बात मायने रखती वह यह है कि इन सब वजह से मैं क्लिनिकली डिप्रेशन में हूं। हां, मैं अपने लिए केवल खुद को ही दोषी ठहरा सकता हूं लेकिन मेरे आत्म सम्मान को मेरे करीबियों ने ही अपनी हरकतों से अनगिनत बार कम किया है, जिन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े कर दिए हैं।”

अपरिवार से प्रोफेशनली रिश्ते रखेंगे अमाल 

अमाल मलिक ने आगे लिखा, ” आज दुखी मन से मैं यह ऐलान करता हूं कि मैं इन पर्सनल रिलेशन से दूर जा रहा हूं। अब मेरी परिवार के साथ इमोशनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल बातचीत ही होगी। यह मेरा गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है बल्कि यह मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए जरूरी कदम है। मैं अब अपने अतीत से अपने भविष्य को खराब नहीं करने दूंगा। मैं ईमानदारी और अपनी क्षमता के साथ अपनी जिंदगी को फिर से बनाऊंगा।

Also Read : Saurabh Rajput Murder Case : स्नैप चैट पर फर्जी Id, साहिल के लिए कातिल मुस्कान ने पति की हत्या की लिखी थी स्क्रिप्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *