Site icon SHABD SANCHI

Armaan Malik married Aashna Shroff : 6 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ से की शादी, जानिए नेटवर्थ

Armaan Malik married Aashna Shroff : चले आना चले आना… जैसे सुपरहिट गाना देने वाले सिंगर अरमान मलिक ने नए साल 2025 में शादी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मोस्ट सेंसेशन गर्ल आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। उन्होंने अपनी वाइफ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर शादी को रिवील किया है। अब फैंस ने उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। इस दौरान हर कोई अरमान मलिक की वाइफ आशना श्रॉफ की नेट वर्थ जानना चाहता है। आपको यह जानकारी हैरान कर देगी कि कमाई में आशना श्रॉफ ने कई सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।

अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ से की शादी | Arman Malik

बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। दोनोें ने 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की है। इंस्टाग्राम पर अरमान मलिक ने वाइफ आशना श्रॉफ के साथ फोटो शेयर कर फैंस को शादी की गुड न्यूज दी है।

2 जनवरी 2025 में दोनों की शादी

अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ को 6 सालों तक डेट किया और फिर 28 अगस्त 2023 को सगाई कर ली थी। सगाई के बाद से ही फैंस को दोनों की शादी का इंतजार था। सगाई के एक साल बाद कपल ने 2 जनवरी 2025 में शादी की। शादी के बाद अरमान मलिक ने वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। हालांकि दोनों की शादी की भनक किसी को नहीं लगी।

अरमान ने लिखा – ‘तू ही मेरा घर’ | Arman Malik married to Ashna Shroff

गुरुवार को सिंगर अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ वेडिंग फोटोज शेयर की। फोटोज के साथ अरमान ने लिखा, “तू ही मेरा घर है”। अरमान के पोस्ट पर फैंस जमकर बधाई व प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कुछ लोग पूछ रहें हैं कि आखिर आशना कौन हैं जिनपर मोस्ट हैंडसम सिंगर का दिल आ गया तो कोई पूछ रहा है कि आशना की नेट वर्थ कितनी है।

कौन हैं अरमान की धड़कन आशना श्रॉफ

सिंगर अरमान मलिक की वाइफ आशना श्रॉफ सिंधी परिवार से आती हैं। वह एक फैशन डिजाइनर हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग और फोटोग्राफी में डिग्री ली है। आशना की मां किरण श्रॉफ एक मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने अकेले ही बेटी आशना की परवरिश की है।

आशना प्रीस्कूल टीचर से बनी इन्फ्लुएंसर | Arman Malik Photos

हाईफाई डिग्री के बाद भी आशना श्रॉफ को घर की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक स्कूल में प्री-स्कूल टीचर की जॉब की करनी पड़ी थी। साल 2013 में उन्होंने टीचिंग की जॉब छोड़कर फैशन की दुनिया में कदम रखा। लेकिन फिर उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने का निर्णय लिया और ब्लॉगिंग शुरू कर दी। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया। जिसमें वह ब्यूटी, फैशन और ट्रैवल विडीयोड डालती थीं। धीरे-धीरे उनकी पॉपुलरैरिटी बढ़ती गई और उनके 1.5 लाख सब्सक्राइबर हो गए।

आशना के पास हैं 37 करोड़ की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैशन में शुरु से ही दिलचस्पी रखने वालीं आशना श्रॉफ लाइमलाइट में आने से पहले एक प्री-स्कूल टीचर थीं। साल 2013 में उन्होंने अपनी जॉब को छोड़कर फैशन के लिए अपने पैशन को फॉलो करने का निर्णय लिया और ब्लॉगिंग शुरू कर दी। आज वह सोशल मीडिया से ही बड़ी कमाई कर लेती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। साथ ही उन्होंने कई बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ कोलाब्रेशन कर रखा है। जिसेस उनकी टोटल नेटवर्थ 37 करोड़ के आसपास है।

Also Read : Constable Commits Suicide : हैदराबाद में पुलिस कांस्टेबल ने दी जान, राज्य में बढ़े पुलिस सुसाइड केस

Exit mobile version