Arjun Pratap Bajwa: कौन है सारा अली खान के कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा

Arjun Pratap Bajwa

Arjun Pratap Bajwa: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों की वजह से काफी चर्चा में है। हालांकि एक बार फिर से वह चर्चा का विषय बनी हुई है। परंतु इस बार किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी रियल लाइफ की वजह से। जी हां, सारा अली खान को हाल ही में दिल्ली के गुरुद्वारे की यात्रा के दौरान अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा (sara ali khan boyfriend) के साथ देखा गया। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बाजवा (arjun pratap bajwa) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं परंतु इससे पहले दोनों कई बार एक साथ देखे गए हैं जिससे सोशल मीडिया पर ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह दोनों किसी सीरियस रिलेशनशिप में है।

Arjun Pratap Bajwa
Arjun Pratap Bajwa

बता दे 29 जुलाई 2025 की सुबह सारा अली खान को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में देखा गया। इस गुरुद्वारे से वह सफेद सूट और दुपट्टा पहने बाहर निकली। इसके बाद अर्जुन प्रताप बाजवा भी उनके पीछे नजर आए। दोनों एक ही कार में साथ में निकले। बता दे इससे पहले भी केदारनाथ में और राजस्थान में दोनों ने एक जैसी लोकेशन की तस्वीरें साझा की थी हालांकि दोनों साथ थे इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। परंतु दोनों की लोकेशन और टाइमलाइन एक जैसा ही था ऐसे में इस बात को और ज्यादा हवा मिल जाती है कि दोनों एक दूसरे के साथ टाइम बिता रहे हैं।

और पढ़ें: सैयारा मूवी के बाद अब मोहित सूरी भी बन गए हैं इतनी बड़ी नेटवर्थ के मालिक

कौन है अर्जुन प्रताप बाजवा (kaun hai arjun pratap bajwa)

अर्जुन प्रताप बाजवा पंजाब के बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं। अर्जुन प्रताप बाजवा ने अपनी शुरुआती शिक्षा लॉरेंस स्कूल सनावर से पूरी की है और उसके बाद में लेनचेस्टर यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं। हालांकि उनका परिवार राजनीति की मजबूत पृष्ठभूमि से संबंध रखता है परंतु अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अर्जुन प्रताप बाजवा फिल्म, संगीत, मॉडलिंग और फिटनेस एडवेंचर जैसे क्षेत्रों में कदम रख चुके हैं।

बात करें अर्जुन प्रताप बाजवा के बॉलीवुड करियर की तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर singh is bling मूवी में काम किया है। इसके बाद उन्होंने band of maharajas इस फिल्म में काम किया। बता दे इस फिल्म को ऑस्कर में संगीत परियोजना के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद अर्जुन प्रताप बाजवा ने म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किया जिसमें थिंकिंग बाउट यू (thinkin bout you ) हेलकैट, रूट, पर्दा जैसे विभिन्न सिंगल्स शामिल है। अर्जुन बाजवा को मार्शल आर्ट में भी काफी रुचि है और वह हाइकिंग माउंटेनियर जैसे एक्टिविटीज में भी अत्यधिक रुचि रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *