Naagin 7: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सुपरनैचुरल शो नागिन 7 की अनाउंसमेंट कुछ समय पहले ही काफी दिलचस्प अंदाज में की थी। उनके अनाउंसमेंट के बाद से ही अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर नागिन 7( Naagin 7) में लीड एक्ट्रेस कौन होगी? और हाल ही में एकता कपूर की पार्टी में इस बात का जवाब भी लगभग मिल ही गया है। जी हां, एकता कपूर की होली पार्टी में तेजस्वी प्रकाश की उपस्थिति ने इस बात को और भी साफ बना दिया है कि कहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) ही नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस तो नहीं होगी?

एकता कपूर को मिल गई उनकी नागिन?
बता दें, एकता कपूर की होली पार्टी में इस बार तेजस्वी प्रकाश ,करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी जैसे सितारे मौजूद थे जिसमें एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश से नागिन बनने के बारे में पूछा और इसका जवाब देते हुए तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि वह हमेशा से ही नागिन हैं और रहेंगी। एकता कपूर और तेजस्वी प्रकाश की यह बातचीत से कहीं इस ओर इशारा तो नहीं की एकता कपूर नागिन 7 में तेजस्वी प्रकाश को फिर से लीड एक्ट्रेस (Naagin 7 lead actress) बनाने वाली हैं।
सोशल मीडिया की मानें तो एकता कपूर के शो में कुछ भी हो सकता है।वहीं तेजस्वी प्रकाश की वजह से नागिन 6 ने छप्पर फाड़ बिजनेस किया था और लोगों को तेजस्वी प्रकाश का नागिन वाला अंदाज भी खास पसंद आया था जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि नागिन 7 में एक बार फिर से एकता कपूर तेजस्वी प्रकाश को ही लीड एक्ट्रेस बनाने वाली है।वहीं रिपोर्टर्स की माने तो नागिन 7 में अर्जुन बिजलानी को भी कास्ट किया जाने वाला है।
पुराने कलाकार, जुड़ेंगे फिर से तार?
जी हां, इस बार की होली पार्टी में एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी से नागिन 7 के बारे में काफी चर्चा भी की ,वही दबी जबान में लोगों तक भी यह हिंट पहुंचा दिया है कि नागिन 7 (Naagin7)के तार एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी से जुड़ने वाले हैं। हालांकि इस बात को मस्ती मजाक का रूप देते हुए करण कुंद्रा ने एकता कपूर से मांग की है कि इस बार नागिन 7 में मेल नागिन बनाई जाए।
Read More: FIR Against Orry : वैष्णो देवी में ओरी ने किया कांड, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
हालांकि एकता कपूर ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी? परंतु यदि नागिन 6 की तरह नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को बनाया जाता है तो यह शो सच में काफी हिट हो जाएगा। हालांकि नागिन 7 शुरू होने से पहले ही कई सारे ट्विस्ट और टर्न आ चुके हैं ऐसे में जब तक शो की शूटिंग शुरू नहीं होती तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि आखिर नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस है कौन होगी?