Site icon SHABD SANCHI

क्या आप भी खटमलों के आतंक से परेशांन हैं? तो करें ये उपाय

Bedbugs-min

Bedbugs-min

घर में खटमल की समस्या बेहद आम है. पलंग कुर्सी-टेबल में छिपे इन खटमलों की एक फ़ितरत है. इनका खाना होता है आपका खून. यानी ये अपना पेट आपका खून चूसकर भरते हैं. अब एक बार खटमल ने आपको काट लिया तो आपकी सेहत को काफ़ी नुकसान होता है. अगर आप भी इन कीड़ों से परेशांन हैं तो कुछ घरेलु उपाय आपके लिए मददगार होंगे।

Khatmal se bachane ke gharelu upay: खटमल (Bedbugs) की इन दिनों बड़ी चर्चा हैं. वजह है पेरिस पर इनका हमला. अगले साल यानी 2024 में पेरिस में होने वाले हैं समर ओलंपिक्स। पर उससे पहले पेरिस के होटलों, घरों और सिनेमा हॉल्स में Bedbugs यानी खटमलों ने उत्पात मचा रखा है. खटमल की समस्या पेरिस तक सीमित नहीं है. ये आपके और हमारे घरों में भी पाए जा सकते हैं. अब प्रॉब्लम ये है कि आप इन्हे फ्री में अपने घर में असरा देते हैं, और ये एहसान फरामोश रेंट में देते हैं आपको बीमारीयां और इन्फेक्शन।

इन खटमलों की एक फ़ितरत है. इनका खाना होता है आपका खून. यानी ये अपना पेट आपका खून चूसकर भरते हैं. अब एक बार खटमल ने आपको काट लिया तो आपकी सेहत को काफ़ी नुकसान होता है. तो आइये हम समझते हैं की इन खटमलों के काटने से क्या होता है, इनसे बचने का उपाय क्या है?, और इनके काटने पर करना क्या चाहिए।

इन खटमलों के काटने से होता क्या है?

खटमल से बचाव के तरीके

खटमल से छुटकारा पाने के ये हैं घरेलु उपाय

पुदीना

पुदीना की चटनी तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आप जानते है कि पुदीना के पत्तो की मदद से खटमल के प्रकोप को ख़त्म किया जा सकता हैं. मै बताता हूँ कैसे, घर के जिस हिस्से में खटमल का प्रकोप है, वहां पुदीने के पत्तो को मसल कर रख दें. खटमल आपके घर से भाग जायेंगे

हेयर ड्रार

अगर घर के किसी भी कोने में खटमल पनप रहे हैं, तो हेयर ड्रायर इसके लिए क़ाफी मददगार होगा। जिस जगह यह कीड़े मौजूद हैं, वह हायर ड्रायर चला दीजिए इसकी गर्माहट से खटमल तुरंत मर जाएंगे।

Exit mobile version