क्या आप भी खटमलों के आतंक से परेशांन हैं? तो करें ये उपाय

Bedbugs-min

घर में खटमल की समस्या बेहद आम है. पलंग कुर्सी-टेबल में छिपे इन खटमलों की एक फ़ितरत है. इनका खाना होता है आपका खून. यानी ये अपना पेट आपका खून चूसकर भरते हैं. अब एक बार खटमल ने आपको काट लिया तो आपकी सेहत को काफ़ी नुकसान होता है. अगर आप भी इन कीड़ों से परेशांन हैं तो कुछ घरेलु उपाय आपके लिए मददगार होंगे।

Khatmal se bachane ke gharelu upay: खटमल (Bedbugs) की इन दिनों बड़ी चर्चा हैं. वजह है पेरिस पर इनका हमला. अगले साल यानी 2024 में पेरिस में होने वाले हैं समर ओलंपिक्स। पर उससे पहले पेरिस के होटलों, घरों और सिनेमा हॉल्स में Bedbugs यानी खटमलों ने उत्पात मचा रखा है. खटमल की समस्या पेरिस तक सीमित नहीं है. ये आपके और हमारे घरों में भी पाए जा सकते हैं. अब प्रॉब्लम ये है कि आप इन्हे फ्री में अपने घर में असरा देते हैं, और ये एहसान फरामोश रेंट में देते हैं आपको बीमारीयां और इन्फेक्शन।

इन खटमलों की एक फ़ितरत है. इनका खाना होता है आपका खून. यानी ये अपना पेट आपका खून चूसकर भरते हैं. अब एक बार खटमल ने आपको काट लिया तो आपकी सेहत को काफ़ी नुकसान होता है. तो आइये हम समझते हैं की इन खटमलों के काटने से क्या होता है, इनसे बचने का उपाय क्या है?, और इनके काटने पर करना क्या चाहिए।

इन खटमलों के काटने से होता क्या है?

  • खटमल एक कीड़ा है, जिसके काटने से लोगों को इन्फेक्शन होता है. जिसको वैज्ञानिक भाषा में साइमैक्स लैटिक्यूलैरिस (Crime Lectularius) कहते हैं.
  •  खटमल अपने खाने के लिए इंसानों और जानवरों का खून चूसता है.
  • खटमल अक्सर अंधेरी जगहों पर दुबकता है, क्योंकि इस कीड़े (खटमल) को रौशनी से डर लगता है. ये कीड़ा बेड, कपड़ों, फर्नीचर और दीवारों कि दरारों में दुबका रहता है.
  • जब आप बिस्तर पर लेटते हैं तो ये चालक खटमल बाहर निकलकर काटता है.
  • खटमल या तो दीवारों और बिस्तर से निकलकर आपको काटता है या फिर ये कपड़ों या सामान के साथ-साथ किसी दूसरी जगह पहुंचकर वहां के लोगों को काटता है.
  • इसके काटने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. 
  • अच्छी इम्युनिटी के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है. इस कीड़े के काटने से नींद अधूरी रह जाती है. इस वजह से तनाव बढ़ता है और इम्युनिटी घटती है.
  • खटमल के काटने से लाल दाने पड़ जाते हैं. इन दानों से शुरुआत में खुजली नहीं होती लेकिन बाद में बेहद खुजली होती है.
  • वहीं कुछ मामलों में खटमल के काटने से खतरनाक एलर्जी तक हो सकती है, इसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.
  • एक्सपर्ट तो ये भी कहते हैं कि खटमल के काटने से कई सारे बैक्टीरिया फैलने का खतरा होता है.
  • एक्सपर्ट दावा करते हैं कि 40 तरह के बैक्टीरिया और वायरस फैलने का ख़तरा होता है, जिनमें एचआईवी और हेपाटाइटिस भी शामिल हैं.
  • लेकिन अभी तक वैज्ञानिक रिसर्च में इनसे जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.
  • हालांकि खटमल के काटने से क्यू फीवर (Q Fever) और वोल्बाचिया के फैलने का खतरा होता है.

खटमल से बचाव के तरीके

  • पहला तरीका है जिन कपड़ों में खटमल हों, उन्हें 60 डिग्री से ज्यादा तेज गर्म पानी में धोएं. दूसरा तरीका है कॉकरोच मारने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें.
  • खटमल के काटने से अगर ज्यादा खुजली हो रही है तो एलर्जी कम करने वाली दवाई खाएं या क्रीम लगाएं.
  • अगर खटमल के काटने से घाव बन जाता है, तो एंटीबायोटिक से इलाज किया जाता है.
  • इसके अलावा खटमल के काटने से ज्यादा दिक्कत नहीं होती, ये अपने आप ठीक हो जाता है.
  • हालांकि खटमल के काटने से पड़ने वाले निशान लंबे समय तक रहते हैं, इसलिए इसका इलाज जरूरी है.

खटमल से छुटकारा पाने के ये हैं घरेलु उपाय

पुदीना

पुदीना की चटनी तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आप जानते है कि पुदीना के पत्तो की मदद से खटमल के प्रकोप को ख़त्म किया जा सकता हैं. मै बताता हूँ कैसे, घर के जिस हिस्से में खटमल का प्रकोप है, वहां पुदीने के पत्तो को मसल कर रख दें. खटमल आपके घर से भाग जायेंगे

हेयर ड्रार

अगर घर के किसी भी कोने में खटमल पनप रहे हैं, तो हेयर ड्रायर इसके लिए क़ाफी मददगार होगा। जिस जगह यह कीड़े मौजूद हैं, वह हायर ड्रायर चला दीजिए इसकी गर्माहट से खटमल तुरंत मर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *