Salman Khan Fans Decreasing: ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले बजरंगी भाईजान की फिल्मों में अब वो बात नहीं, जो एक समय पर सुल्तान, किक जैसी फिल्मों में हुआ करती थी. राधे (Radhe), अंतिम (Antim) और किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) जैसी फिल्मों को देखकर उनका एक डायलॉग सच होता हुआ दिखाई दे रहा है.
जो है – “मेरे बारे में इतना मत सोचो, मैं दिल में आता हूँ समझ में नहीं।” दरअसल, आज भी भाईजान लोगों के दिलों में तो है लेकिन उनकी फिल्में दर्शकों के समझ से परे है.
सलमान खान की लगातार फिल्में हुई फ्लॉप
Salman Khan Flop Films: एक इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) अपनी सुप्रीमसी को साबित करते हुए कहते हैं कि “आज के एक्टर्स हार्डवर्किंग है पर हम गिवअप नहीं करेंगे। वी विल रिटायर देम आउट! हमारी फिल्में चलती हैं हम पैसे बनाते हैं.” वहीं दूसरी ओर उनके फिल्मों की कमाई उनके स्टेटमेंट से मैच नहीं करती है. क्यूंकि 2017 में टाइगर ज़िंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद पुरे 6 साल उनकी एक भी फिल्म ने अपने जलवे नहीं बिखेरे. दरअसल, नवंबर 2023 में रिलीज़ हुई टाइगर 3 (Tiger 3 Release Date) ने 285 करोड़ की कमाई की, जबकि फिल्म का बजट 300 करोड़ का था.
वहीं, 21 अप्रैल 2023 में रिलीज़ हुई थी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Date), जिसका बजट 150 करोड़ रूपए का था और फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन 110 करोड़ रूपए हुआ था. जबकि 26 नवंबर 2021 को फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज़ (Antim Release Date) हुई थी.
इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रूपए का था और फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन 39 करोड़ हुआ था. बता दें कि फिल्म ‘अंतिम’ पूरी तरीके से फ्लॉप (Salman Khan Flop Movies) थी. इन फिल्मों के बॉक्सऑफिस कलेक्शन को देख मालूम पड़ता है कि रिकॉर्ड तोड़ना तो छोड़ो फिल्म ने बजट जितनी कमाई भी नहीं की है.
Also Read: https://shabdsanchi.com/most-awaited-web-series-2024/
सलमान खान बने मीम मटेरियल
Salman Khan MEME: सलमान खान एक्टर से ज्यादा एक MEME मटेरियल बनकर रह गए हैं. इतने लोग उनकी फिल्में नहीं देखते जितने उनके MEME वीडियो पर व्यूज आ जाते हैं. एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस बात का साथ देते हुए कहा कि “मेरी फिल्म किसी का भाई किसी की जान आ रही है. अगर फिल्म नहीं चलती है तो आप कहेंगे की बड़ा बोल रहा था. इस मटेरियल को रख लेना आगे काम आएगा।”
ऐसे में चाहने वालों का कम होना तो बनता है न बॉस, क्यूंकि आज के समय में 100 करोड़ की कमाई तो एवरेज फिल्में भी कर जाती हैं. लेकिन बॉलीवुड के दबंग खान से फैंस की उम्मीदें थोड़ी ज्यादा है और ऐसे में अंतिम जैसी फिल्में दर्शकों को निराश कर देती हैं. लेकिन दोस्तों, भाईजान तो भाईजान हैं. जब वो एक बार कमिटमेंट कर देते हैं तो अपने आप की भी नहीं सुनते।
2024 में आ रही है ‘द बुल’
ये इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि 2024 (The Bull Release Date) में धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) में तैयार होने वाली उनकी फिल्म ‘द बुल’ की एंट्री सिनेमाघरों में होगी। इस फिल्म की खास बात ये है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े शक्शियत सलमान खान और करन जौहर (Salman Khan And Karan Johar Film) पुरे 25 साल बाद एक साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। इससे पहले करन की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ है में सलमान ने कैमियो (Salman Khan Cameo in Kuch Kuch Hota Hai) किया था.