Site icon SHABD SANCHI

इस्तेमाल करते हैं cleansing wipes? तो हो जाइए सावधान

Are Cleansing Wipes Good For Your Skin

Are Cleansing Wipes Good For Your Skin

Are Cleansing Wipes Good For Your Skin: आज के आधुनिक दौर में लगभग हर प्रकार का प्रोडक्ट आसानी से बाजारों में मिल जाता है। इसी क्रम में चेहरा साफ करने या मेकअप रिमूव करने के लिए आजकल cleansing wipes उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बता दे cleansing wipes आजकल लोग स्किन केयर रूटीन में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि cleansing wipes आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

Are Cleansing Wipes Good For Your Skin

cleansing wipes लाभदायक या नुकसान कारक?

जी हां, यह cleansing wipes जो आसानी से दावा करते हैं कि यह आपकी स्किन को डीप क्लीन करते हैं परंतु यह आपकी स्किन को जाने अनजाने में नुकसान में पहुंचाते हैं। cleansing wipes को बनाने में विभिन्न प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को साफ करते समय आपके पोर्स में एंटर हो जाते हैं। वही इन cleansing wipes की वजह से ड्राई स्किन और ऑयली स्किन दोनों को ही विभिन्न प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती है । आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि किस प्रकार cleansing wipes का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर हानिकारक परिणाम देखने के लिए मिलते हैं

cleansing wipes का इस्तेमाल करने पर त्वचा को क्या नुकसान हो सकता है?

निष्कर्ष

इस पूरे मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि cleansing wipes की जगह हमें हमेशा फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। वही जेंटल क्लींजर से चेहरा धोने के पश्चात मॉइश्चराइजर अप्लाई करना चाहिए ताकि आपकी फेस की स्किन हमेशा प्रोटेक्ट रहे।

Exit mobile version