Arbaz Khan Sshura Khan Baby Girl: बॉलीवुड में खान परिवार हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है और जब भी इसमें कोई नया चेहरा जुड़ता है तो लोगों की जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ जाती है। जी हां, खान परिवार में आज एक और नया मेंबर जुड़ गया है और वह है अरबाज खान और शूरा खान की बेटी। बता दे अरबाज खान और शूरा खान के घर बेटी पैदा हुई है और अब उनकी जिंदगी ने नया मोड़ ले लिया है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने शूरा खान को डेट किया और इसके बाद गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली। अब 57 वर्ष की उम्र में अरबाज खान फिर से पिता बने हैं। और इस बार उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। इस खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटी की बधाइयां मिलने लगी है।
अरबाज़ खान 22 साल बाद फिर बने पिता
बेटी के जन्म के बाद से ही अरबाज अपनी खुशी जताते नहीं थक रहे। यह उनके जिंदगी का सबसे खास पल है और उन्हें पिता के रूप में यह पल अत्यंत भावुक बना रहा है। जी हां अरबाज खान पूरे परिवार के साथ काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक 22 साल का बेटा है परंतु एक बार फिर से पिता बनने की खुशी अरबाज खान के चेहरे पर साफ झलक रही है।
और पढ़ें: ऑनलाइन गेम में अक्षय कुमार की बेटी को बनाया गया निशान
कौन है अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान
अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान फिल्म जगत से ही जुड़ी शख्सियत हैं। वे एक जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट है जो बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज का मेकअप करती है। शूरा खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम किया है और उनकी मुलाकात अरबाज खान से मूवी के सेट पर हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने एक साल तक एक दूसरे को चुपचाप डेट किया और 2023 में निजी समारोह में विवाह भी कर लिया। हालांकि दोनों के बीच में 15 साल का अंतर बताया जा रहा है परंतु दोनों इस रिश्ते से काफी खुश है और अब एक प्यारी से बच्ची के मां-बाप भी बन गए हैं।
शूरा खान की नेटवर्थ
बात करें शूरा खान के नेट वर्थ की तो शूरा खान आज भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है। वह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और उनका अपना व्यवसाय भी है जिसमें वह अच्छी खासी कमाई कर लेती है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में उनकी नेट वर्थ 8 से 10 करोड़ के बीच बताई जा रही है वहीं उन्हें सालाना 1 से 2 करोड़ की आय भी होती है।