Arattai Vs Whatsapp: चेन्नई की टेक कंपनी Zoho ने हाल ही में एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Arattai। तमिल भाषा में ‘Arattai’ का मतलब है कैजुअल चैट या बतियाना, जो इस ऐप के आसान और रोजमर्रा की बातचीत वाले फोकस को बखूबी दर्शाता है। Zoho, जो माइक्रोसॉफ्ट का इंडियन वर्जन माना जाता है, क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर और बिजनेस टूल्स जैसे डॉक्यूमेंट्स, स्प्रेडशीट्स और प्रेजेंटेशन के लिए मशहूर है। इसकी स्थापना 1996 में श्रीधर वेंबू ने की थी, और अब वही Arattai लेकर आए हैं। लॉन्च के बाद से यह ऐप सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी स्वदेशी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हुए Zoho का जिक्र किया है।
क्या है Arattai App
What Is Arattai App: Arattai एक साधारण लेकिन पावरफुल मैसेजिंग ऐप है, जो टेक्स्ट मैसेजिंग से लेकर वॉयस और वीडियो कॉल्स तक सब कुछ ऑफर करता है। इसमें मीडिया शेयरिंग की सुविधा है, जहां आप इमेज, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स आसानी से भेज सकते हैं। स्टोरीज पोस्ट करने और चैनल्स क्रिएट करने का ऑप्शन भी है, जो कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग के लिए यूजफुल साबित हो सकता है। लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर और OTP की जरूरत पड़ती है, लेकिन प्राइवेसी चाहने वालों के लिए @ से शुरू होने वाला यूजरनेम बनाने का विकल्प भी मौजूद है, ताकि नंबर शेयर न करना पड़े।
क्या Arattai App सेफ है?
Is Arattai App Safe: होम स्क्रीन पर चैट, कॉल्स, स्टोरीज, स्टेटस और कैलेंडर इंटीग्रेशन दिखता है, जो मीटिंग्स की डिटेल्स को मैनेज करने में मदद करता है। खास बात यह है कि ऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट करता है, यानी इसे डेस्कटॉप और एंड्रॉयड टीवी पर भी चला सकते हैं। कॉल्स में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, लेकिन चैट्स के लिए यह फीचर अभी लिमिटेड है। Zoho का वादा है कि यूजर्स का डेटा ऐड्स या थर्ड-पार्टी को बेचने के लिए इस्तेमाल नहीं होगा, जो प्राइवेसी के मोर्चे पर एक बड़ा प्लस पॉइंट है।Arattai की उपलब्धता की बात करें तो यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से, यह लाइटवेट डिजाइन वाला ऐप है जो लो-एंड फोन्स और कम इंटरनेट स्पीड पर भी स्मूदली रन करता है। फिलहाल भारत पर फोकस है, लेकिन ग्लोबल एक्सपैंशन के प्लान्स हैं। लॉन्च के बाद यूजर ग्रोथ तेजी से बढ़ी है, और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्ले स्टोर पर टॉप चार्ट्स में जगह बना चुका है।
क्या WhatsApp को पछाड़ पाएगा Arattai App
Will Arattai App beat WhatsApp: अब सवाल यह है कि क्या Arattai वाकई WhatsApp को रिप्लेस कर पाएगा? सोशल मीडिया पर इसे ‘WhatsApp किलर’ कहा जा रहा है, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग लगती है। WhatsApp अब सिर्फ ऐप नहीं, बल्कि लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। भारत में इसके 80 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, और ग्लोबल लेवल पर 3 अरब। यह सरकारी सर्विसेज जैसे आधार और पैनकार्ड से जुड़ा है, और ऑफिशियल कम्युनिकेशन का बड़ा जरिया है।
Arattai जैसे नए ऐप्स के लिए नेटवर्क इफेक्ट तोड़ना आसान नहीं। पहले भी Hike, Koo, Google Allo और Samsung ChatON जैसे कई ऐप्स ने चुनौती दी, लेकिन ज्यादातर फेल हो गए। वीचैट तो चीन में चला क्योंकि वहां WhatsApp बैन है, लेकिन भारत में ऐसा सीनैरियो नहीं। Arattai की स्ट्रेंथ प्राइवेसी और लोकल फोकस में है, जो ग्रामीण और प्राइवेसी-कॉन्शस यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। लेकिन पूर्ण रिप्लेसमेंट में अभी वक्त लगेगा – Zoho को एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स को मजबूत करना होगा। कुल मिलाकर, Arattai एक वेलकम चैलेंजर है, जो देसी टेक को बूस्ट दे सकता है। ट्राय करके देखिए, शायद आपकी चैटिंग आदतें बदल जाएं!