AR Rehman admitted Hospital : एआर रहमान को अचानक हुआ सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती, एक्स वाइफ ने कहा…

AR Rehman admitted Hospital : ऑस्कर विनर मशहूर संगीतकार एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ता कराया गया है। आज सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। अभी अस्पताल में वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कुछ दिन पहले ही एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा रहमान री तबीयत काफी खराब हो गई थी। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। आज 58 वर्षीय एआर रहमान भी बीमार हो गए हैं।

अस्पताल में भर्ती हुए AR Rehman

रविवार की सुबह संगीतकार ए.आर. रहमान ने अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में एआर रहमान का इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत में सुधार को लेकर कोई जानकारी अभी तक समाने नहीं आई है। मीडिया जानकारी के अनुसार, वह हृदय संबंधी समस्या से ग्रस्त हैं।

कुछ दिन पहले पूर्व पत्नी हुई थी बीमार

बता दें कि एआर रहमान की तबीयत खराब होने का एक कारण उनकी पूर्व पत्नी की तबीयत भी बताई जा रही है। एक सप्ताह पहले ही उनकी एक्स वाइफ सायरा रहमान मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती हो गई थी। जहां सायरा की सर्जरी हुई थी। सायरा की तबीयत की जानकारी उनके अपनी कानूनी सलाहकार वंदना शाह ने दी थी। इस दौरान सायरा रहमान ने अपने शुभ चिंतकों में पूर्व पति एआर रहमान का भी जिक्र किया था।

सायरा रहमान ने AR Rehman को कहा- थैंक्यू

एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा रहमान ने उनके बुरे वक्त में उनका साथ देने वाले सभी लोगों के सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया था। जिसमें उन्होंने एआर रहमान को भी थैंक्यू कहा था। सायरा रहमान ने कानूनी सलाहकार ने जानकारी देते हुए कहा था, “कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका एकमात्र ध्यान जल्दी ठीक होने पर है। वह अपने आस-पास के लोगों की चिंता और सपोर्ट की सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं। ‘सायरा रहमान लॉस एंजिल्स के अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और उनकी पत्नी शादिया, साथ ही वंदना शाह और एआर रहमान की भी आभारी हैं। उन्होंने इस कठिन समय में उनका अटूट समर्थन किया। भगवान उनका भला करें।”

अलग हो गए रहमान और पत्नी

बता दें कि एआर रहमान की शादी सायरा बानो से 1995 में हुई थी। शादी के बाद सायरा से एआर रहमान को तीन बच्चे थे, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। साल 2024 में एआर रहमान और सायरा रहमान ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। दोनों ने नवंबर, 2024 में अलग होने की सार्वजनिक घोषणा की थी। अब एक साल भी नहीं बीता कि दोनों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं ने घेर लिया है। फिलहाल एआर रहमान अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Also Read : Sanjay Raut To PM Modi : गोलवलकर गलत थे तो साबित करें, संजय राउत बोले – पीएम मोदी देखें ‘छावा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *