AR Rahman और उनकी पत्नी का 29 साल का रिश्ता टूटा, जानें क्या है वजह?

AR Rahman and Saira Bano divorce: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे उनका रिश्ता मरते दम तक चलेगा या दूसरे शब्दों में कहें तो ये कपल ‘दो जिस्म एक जान’ है. हालांकि कई बार बॉलीवुड इंडस्ट्री के रिश्ते लंबे समय तक टिकते हैं और कुछ किन्हीं कारणों की वजह से अलग हो जाते हैं. ऐसे में इन दिनों मशहूर सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के अलग होने की खबरें सुर्खियों में हैं. जिसकी जानकारी एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने दी और इसके साथ ही उन्होंने एक बयान जारी कर उनके तलाक की वजह का खुलासा भी किया है.

इस वजह से अलग हुआ कपल:

गौरतलब है कि एआर रहमान (AR Rahman) और सायरा बानो (Saira Banu) ने साल 1995 में एक दूसरे से शादी की थी. इस जोड़े के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां, रहीमा और खतीजा, और एक बेटा, अमीन. अब इस जोड़े ने अपनी शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. एआर रहमान (AR Rahman) और सायरा के अलग होने की खबर वकील वंदना शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.

वकील वंदना शाह ने एआर रहमान और सायरा (Saira Banu) के अलग होने की वजह का जिक्र करते हुए दोनों की ओर से तलाक की खबर शेयर की. वंदना शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि, “एआर रहमान (AR Rahman) और सायरा ने अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव (emotional stress) के बाद अलग होने का फैसला किया है”. वंदना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘शादी के कई सालों बाद सायरा (Saira Banu) और उनके पति एआर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव (emotional stress) के बाद लिया गया है.”

कौन है एआर रहमान:

कई हिट फिल्मों के लिए ऑस्कर जीत चुके सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) भारत के शानदार म्यूजिक कंपोजर के तौर पर जाने जाते हैं. एआर रहमान ने इंडस्ट्री को मां तुझे सलाम, तेरे बिना बेस्वादी रतियां, ओ हमदम सुनियो रे जैसे कई हिट गाने दिए हैं. आपको बता दें, एआर रहमान का असली नाम दिलीप था लेकिन उनके पिता हिंदू और मां मुस्लिम हैं. कुछ समय तक परिवार ने हिंदू धर्म का पालन किया, बाद में साल 1984 में उन्होंने अपनी मां के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद सिंगर का नाम दिलीप से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान (AR Rahman) हो गया. उस वक्त सिंगर की उम्र करीब 29 साल थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *