Site icon SHABD SANCHI

APSU Rewa के 12वें दीक्षांत समारोह राज्यपाल ने प्रदान किया पदक, जानिए कीन्हे मिली मानद उपाधि

APSU Rewa Convocation Ceremony

APSU Rewa Convocation Ceremony

APSU Rewa Convocation Ceremony: रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन राज्यपाल मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में हुआ। इस गरिमामई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शौर्य डोभाल भी शामिल हुए। दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो मानद डिलीट की उपाधियां भी दी गईं। जो सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी को प्रबंध संकाय और कटक उड़ीसा के प्रोफेसर अच्युत सामंत को समाज विज्ञान संकाय में दी गई।

हालांकि सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए। वहीं मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी इस समारोह में शामिल नहीं हो सके। दीक्षांत समारोह में 57 स्वर्ण पदक दिए गए हैं, जिसमें कुलपति स्वर्ण पदक और दानदाता स्वर्ण पदक भी शामिल है। इसी तरह 82 पीएचडी और स्नातकोत्तर की उपाधियां भी दी गईं।

रीवा में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने विंध्य वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सौगात दी है। रीवा प्रवास के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने संजय गांधी अस्पताल के सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों के परिजनों से संवाद किया और फिर मैमोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया।

दरअसल मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज 12 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के उपरांत दोपहर करीब 1 बजे वह मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी प्रीनेटल डायग्नोसिस ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथी का भी भ्रमण किया है।

Exit mobile version